Breaking News

डभरा:-खड़िया समाज उत्थान समिति खड़िया जनजाति समाज का बैठक कोटमी में संपन्न,ग्रामीण जिला इकाई का हुआ गठन…

चिन्ता दास महंत@डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।खड़िया समाज, छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों की तरह भी जांजगीर चांपा जिला के विकासखंड डभरा में वर्षो से निवासरत है।वे अपने कार्यक्रम से पहले अपने कुलदेवता गीडिंग देव, तेलेंगा खड़िया जी को नमन कर समाज को सही दिशा दशा देने की मन्नत प्राथना किए।खड़िया जनजाति समाज के आर्थिक विकास, समाज में शिक्षा,रोजगार,कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए समाज में नेतृत्व की आवश्यकता होती है। इसी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए,जांजगीर-चाम्पा जिला इकाई की गठन की गयी।जिला संरक्षक विजय कुमार खड़िया कोटमी,जिलाध्यक्ष सुंदरसाय खड़िया कोटमी,जिला उपाध्यक्ष लालशिग खड़िया बोडासागर एंव साहेबराम खड़िया कोटमी,जिला कोषाध्यक्ष मनमोहन खड़िया कुधरी,जिला सचिव लक्ष्मी कुमार धोबनीपाली एंव भागीरथी खड़िया कांसा,जिला मीडिया प्रभारी राजू खड़िया कोटमी एंव मनोज खड़िया अकोलजमोरा,जिला प्रवक्ता भिखारीलाल खड़िया,जिला सदस्य गुहाराम (धोबनीपाली),दुकालुराम,(भांटा)मंगलूराम,कबारीपाली,नरेश खड़िया अकोलजामोरा,श्रीमति सनमति/रघुवर खड़िया (भांटा),श्रीमतिदुतिका खड़िया (कोटमी) को जिम्मेदारी सौंपा गया।बैठक सर्व सहमति से सम्पन हुआ।बैठक में भिखारीलाल खड़िया,संजय खड़िया,गौतारिहा,मनमोहन, सारदायक,नरेशकुमार,श्यामलाल,आनंदराम,बाबूलाल,बुदुराम,मुखीराम,विजयलाल,भागीरथी,आशाराम,बरतराम,झाडूराम,घशीराम,दीनदयाल,सुंदरलाल,पुरषोत्तम,सोहनलाल,वकील खड़िया,झाडूराम,प्रेमलाल, सुकुलाल,लक्ष्मीखाड़िया,शिवनंदन,हरिचंद,रामकृपा,प्रेमलाल,श्यामसुंदर, गुहाराम खड़िया,चैतराम खड़िया,विजयलाल,लालशिंग खड़िया,सुखराम खड़िया,साहेबलाल,रघुवर खड़िया, लक्ष्मीप्रसाद,कलप राम खड़िया महेन्द्र सिदार मुड़ू एवम् अन्य लोग रहे मौजूद।महेन्द्र सिदार मुड़ू ने अपने खड़िया समाज को उद्बोधन करते हुए कहा कि हम सब समाज की रीडी है जोकि आज हम इस समाज में जन्म लिये है,क्योंकि हमारे समाज की परम्परा अन्य समाज से अलग है।हमारी भाषा है।जो सभी समाज में नही है,हमारी कार्य है,हमारी सस्कृति परम्परा हैं, हमारा खड़िया जनजाति की इतिहास है,जो की आज पूरे विश्व में जानते हैं,ओ हमारे खड़िया जनजाति की बहुत बड़ी उपलब्धि है,आज हमे अपने सामाजिक कर्म से रीड को चुकाना है। भगवान तेलेंगा खड़िया जी गोलियों की मुकाबला तीर धनुष से करते थे हम उन योद्धा उनकी वंशज है जो पूरे समाज को एकजुट करने में योगदान रहा,आज हम सबको एकजुट होकर चलने की जरूरत है तभी हमारे समाज में विकास की गति में तेजी आएगी।कार्यक्रम की आयोजक जनजाति खड़िया समाज,जिला जांजगीर चांपा था।बैठक की अध्यक्षता रघुवर खड़िया भांटा,प्रदेश प्रवक्ता श्री कलपराम खड़िया, समाज के युवा कार्यकर्ता महेन्द्र सिदार मुडु भी मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …