जांजगीर-चांपा:-किसानो के हित में मालखरौदा क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का वर्तमान वास्तविक स्थिति का जायजा लेने विशेष दौरा में निकले पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन एंव उपाध्यक्ष चिन्ता दास महंत को शाला संचालन बन्द किए जाने का निर्धारित समय शाम 04:00 बजे के पूर्व दोपहर 02:55 बजे के स्थिति मे शास.उच्च.माध्य.शाला बड़े सीपत(मालखरौदा) मिला ताला बंद,उक्त मामला को लेकर अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन व्दारा मोबाईल कॉल कर उक्त शाला के प्राचार्य से सवाल करने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षणिक जिला सक्ति को उक्त शाला के शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर भविष्य में ऐसे गलती का पुनरावृत्ति नहीं होने देने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…