जांजगीर-चांपा:-फलियामुंडा(डभरा) में संचालित होने वाला शास.प्राथ.शाला में व्याप्त समस्याओं का जायजा लेकर पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष चिन्ता दास महंत ने संगठन के संस्थापक एंव संरक्षक हिन्देश कुमार यादव को करवाया अवगत,श्री यादव के निर्देशानुसार संगठन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने शास.प्राथ.शाला भवन का नव निर्माण कार्य करवाने,किचन शेड निर्माण कार्य करवाने एंव शौचालय का निर्माण कार्य करवाने,शाला भवन के आस-पास के स्थल को पूरी तरह से गंदगी मुक्त करवाने आवश्यक कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को लिखा पत्र…