जांजगीर चांपा-अनधिकृत स्वास्थ्य विभाग सम्बंधित व्यक्ति ने अधिकृत स्वास्थ्य कर्मी को किनारे कर स्वयं बिनौधा(डभरा) में कोविड 19 टीकाकरण कार्य होने के दौरान लापरवाही पूर्वक नागरिको को कोविड 19 का वैक्सीन लगाने का स्थानीय नागरीक के व्दारा मोबाईल कॉल के माध्यम से मिले सूचना पर पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के निर्देशानुसार उपाध्यक्ष चिन्ता दास महंत ने बिनौधा ग्राम का दौरा कर फोटो सहित वास्तविक रिपोर्ट तैयार कर मोबाईल व्हाट्सएप से भेजा,व्हाट्सएप से मिले रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने सीएमएचओ जांजगीर-चांपा को अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने लिखा पत्र…