Breaking News

मालखरौदा:-नवागांव मे क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 आज से प्रारंभ…

सुनिल बर्मन@मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम नवागांव में आज शुक्रवार 10 दिसम्बर को क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 का शुभारंभ की गयी।प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का होगा। खिलाड़ियों को आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।एक टीम का सभी खिलाडी एक गांव का होने अनिवार्य है।सेमी फाईनल एवं फाईनल मैच 12-12 ओवर का होगा।खिलाड़ीगण को 30 मिनट पूर्व पहुंचना अनिवार्य है।चोंट लगने पर स्वयं की जिम्मेदारी होगी।गाली गलौच करने पर 10 रन या 200 रु. जुर्माना देने को होगा।समिति का निर्माण अंतिम व सर्वमान्य होगा।हैट्रिक छक्का लगाने पर 51रु.समिति द्वारा,हैट्रिक चौका लगाने पर 21रु.भूपेंद्र बर्मन द्वारा,हैट्रिक विकेट लेने पर 51रु.समिति द्वारा,प्रत्येक मैच में मैन आफ दी मैच मेडल समिति द्वारा,फाईनल मैच के प्रत्येक ओवर के प्रथम बाल पर छक्का लगाने पर 21 रु.आनंद रात्रे द्वारा,शतक लगाने पर 100 रु.ओमप्रकाश रात्रे द्वारा,अर्धशतक लगाने पर 50 रु.समिति द्वारा प्रदान की जाएगी।प्रवेश शुल्क 201 रु.रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 10000 रुपया एवं कप मुंशी रात्रे(प्रचार प्रमुख भा.ज.यु.मो.मालखरौदा मंडल) व्दारा एंव द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपया एंव कप भीषम देव भारती (सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव )व्दारा प्रदान की जाएगी।मैन आफ द सिरिज

1000रुपया एवं मेडल पंकज रात्रे द्वारा प्रदान की जाएगी।फाईनल में मैन आफ द मैच
टी शर्ट करन खाण्डे द्वारा प्रदान की जाएगी।उक्त प्रतियोगिता के विशेष सहयोगकर्ता प्रताप चन्द्रा,गुलशन चन्द्रा,लक्ष्मण चन्द्रा,श्याम कुमार माधुरी,लकेश्वर महंत,अशोक खाण्डे,रामनाथ बर्मन,संतोष रात्रे (अम्पायर),बजरंग खाण्डे, सत्यप्रकाश चन्द्रा,लालमणि सिदार
एंव नरसिंह सिदार है।उक्त प्रतियोगिता के आयोजक समिति का सदस्य ज्वाला रात्रे,अनिल खाण्डे,हिरालाल खुटें,अमित रात्रे, अजय खाण्डे,गोरेलाल बर्मन,भूपेंद्र बर्मन,आशिष रात्रे,ओमप्रकाश रात्रे‌ एंव श्याम कुमार बर्मन है।वही उक्त प्रतियोगिता का सदस्य विश्वजीत बर्मन(सोनू),लक्ष्मीनारायण,विकास रात्रे,संदीप खाण्डे,युवराज खाण्डे,जितेन्द्र खाण्डे,दिलिप(मलिंगा),पल्टू बर्मन,करन खाण्डे,राकेश खाण्डे,किरण चौहान,रोहित विश्वकर्मा,अजय दास,बबलू खाण्डे,अशोक रात्रे,भीषम लहरें,नवीन रात्रे,कैलाश,पुष्पेन्द्र, देवकुमार,राज खाण्डे,राजेंद्र खुंटे,भुपेंद्र चन्द्रा,बसंत खाण्डे,इशान्त रात्रे, मनीष,पंचराम बर्मन,टिकेश चन्द्रा एंव जय चन्द्रा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …