जांजगीर-चांपा:-पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन टीम ने की बुधवार 08 दिसम्बर को दोपहर करीब 03:10 बजे खेमडा संकुल के शास.प्राथ.शाला बरभांठा(मालखरौदा)का औचक दौरा,शाला में कोरोना गाइडलाईन का धज्जिया उड़ते देख टीम ने की नाराजगी व्यक्त,शाला में पदस्थ स.शि.अब्दुल सवाब बेग का 01 दिसम्बर 2021 से मेडिकल अवकाश पर होने की मिली मौखिक रुप से जानकारी,शाला में उपलब्ध नही मिला हैण्ड सैनिटाईजर,प्रधान पाठक सहित अधिकांश बच्चो के पास टीम को उपलब्ध नहीं मिला मास्क,अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बीईओ मालखरौदा को शास.प्राथ.शाला बरभांठा के प्रधान पाठक को निर्देशित कर कोरोना गाइडलाईन का पालन कराने सुनिश्चित करवाने एंव अनुपस्थित शिक्षक के मेडिकल अवकाश पर रहने का अपने अधिनस्थ सक्षम अधिकारी से जांच करवाकर उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
December 9, 2021
160 Views