डभरा:-गोबरा निवासी गोविन्द राम मानिकपुरी का इंडियन बैंक-ईलाहाबाद बैंक के खाता से देवरघटा के हिताची एटीएम मशीन मे 5000रुपया निकालने के दौरान 2800 रुपया प्राप्त 2200 रुपया अप्राप्त होने के बावजूद 5000 रुपया निकलने का पर्ची बाहर निकलने से 2200 रुपया का हुए नुकसान का भरपाई करवाने में यथा संभव सहायता करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव से मोबाईल कॉल के जरिए की निवेदन..श्री यादव के निर्देशानुसार हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जिला उपभोक्ता फोरम जांजगीर-चांपा (छ.ग.) के अध्यक्ष को पत्र लिख कर पीड़ित युवक को नुकसान हुए राशि का भरपाई करवाने आवश्यक मदद करने की निवेदन…