Breaking News

जांजगीर-चांपा:-जिले के-18 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड मरीजों का उपचार,निजी अस्पतालों में 72 आक्सीजन युक्त बेड सहित कुल 158 बेड कोविड मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित,भर्ती में समस्या के समाधान के लिए मो. नंबर 9893935620 और 7999429254 से संपर्क करें…

जांजगीर-चांपा,19 अप्रैल,2021/ जिले में कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार अब निजी चिकित्सालयों में भी होगा। जिला प्रशासन द्वारा  जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी अस्पतालों के- 158 बेडों को कोविड-19, के  मरीजों के इलाज के  लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षित बेडों मे से -72 बेड आॅक्सीजन युक्त है। निजी चिकित्सालयों में उपचार अथवा सहायता के लिए यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उप संचालक पंचायत,सहायक नोडल अधिकारी श्री अभिमन्यु साहू मोबाईल नंबर- 9893935620   और सहायक श्री अमित कुमार सोनी,  मोबाईल नंबर -7999429254 से संपर्क किया जा सकता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जिन निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार की अनुमति दी गई है उनमें-

नायक नर्सिंग होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 10 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 05 बेड (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ जी के नायक  संपर्क नंबर -9425223138,

बीएल होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड- 25 इनमेंं से ऑक्सीजन युक्त 10 बेड (बेड क्रमांक 01 से 125) नोडल अधिकारी डाॅ संदीप कुमार संपर्क नंबर 9425228122,

स्वर्गीय नंदलाल स्मृति चिकित्सालय अकलतरा कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड 05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ सी.पी. सिंह  संपर्क नंबर -8959439919,

एन के एच मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड -15 इनमे से आॅक्सीजन युक्त -10 बेड (बेड क्रमांक -01 से 15) नोडल अधिकारी डाॅ रितेश संपर्क नंबर 7692076473,

सीटी हाॅपीटल जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ नंदनी चन्द्रवंश नंबर- 7697464477,
इसी प्रकार स्पर्श हाॅस्पीटल सक्ती में कोविड  उपचार के लिए आरक्षित बेड -08 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 8 बेड (बेड क्रमांक 01 से 8) नोडल अधिकारी डाॅ प्रदीप राठौर संपर्क नंबर -9827921579,

डाॅ पीसी गुईन मेमोरियल हाॅस्पीटल अकलतरा कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड -05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त- 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अमित प्रसाद संपर्क नंबर -7000307696,

मिश्रा हाॅस्पीटल जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड- 05, इनमे से आॅक्सीजन युक्त- 5 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ आशुतोष मिश्रा   संपर्क नंबर 9425230511, श्री लक्ष्मीकांत गौराहा 7987836675,

कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड- 05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 3 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ सी.पी. सिंह  संपर्क नंबर -8959439919,

चांपा क्रिश्चयन हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड -30 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 16 बेड (बेड क्रमांक 01 से 30) नोडल अधिकारी डाॅ मंजूला उमा रेड्डी  संपर्क नंबर- 8827147413,

चांपा हाॅस्पीटल एण्ड फर्टिलिटी हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ राजेश चन्द्रा संपर्क नंबर- 9685902395,

देवागंन नर्सिंग होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड- 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ पुष्पराज देवागंन संपर्क नंबर- 8889043155,

हेमिनबाई रामनारायण मेमोरियल हाॅस्पीटल एवं सर्जिकल सेन्टर कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड -05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त 2 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5), नोडल अधिकारी डाॅ के.पी.राठौर संपर्क नंबर- 9425223170,

स्वर्गीय बंशीधर मुकिन स्मृति हाॅस्पीटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड 05 (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ हरिकृष्ण अग्रवाल  संपर्क नंबर- 9425230988,

मां सर्जिकल सेन्टर जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड -05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त- 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अरविंद द्विवेदी   संपर्क नंबर- 987988222,

कोसोधारा हाॅस्पीटल एवं सर्जिकल सेन्टर चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड- 05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 1 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ अवधेश सिंह चंदेल संपर्क नंबर -7697600267,

श्री गणेश विनायक आई हाॅस्पीटल चांपा ,कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड -10 (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ संजय विरानी संपर्क नंबर- 9685333999,

बचपन हाॅस्पीटल चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड -05 इनमे से आॅक्सीजन युक्त -5 बेड (बेड क्रमांक 01 से 5) नोडल अधिकारी डाॅ राधेश्याम सोनी  संपर्क नंबर -9826642664 और
आयुष्मान नर्सिंग होम जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित  बेड- 10 (बेड क्रमांक 01 से 10) नोडल अधिकारी डाॅ आर के प्रसाद संपर्क नंबर- 9425538389

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …