जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन प्रमुख श्री हिन्देश कुमार यादव ने ने जिले वासियों को उल्लास एंव रंगों का पर्व होली की बधाई एंव शुभकामनाएं दी हैं।श्री यादव ने सभी नागरिकों की सुख,समृद्धि एंव खुशहाली की कामना किया है।होली आपसी भाईचारा,समानता और सौहार्द्र को मजबूत करने वाला पर्व है।स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने घर अन्दर में ही रहकर परिवार के साथ त्यौहार मनाएं।घर के बाहर भीड़-भाड़ वाला जगह में जाने से बचें। क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव ही सुरक्षा है।पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पानी और लकड़ी का उपयोग कम करें।श्री यादव ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है,कि स्वयं का एवं अपने परिवार की सदस्यो की स्वास्थ्य का ध्यान रखें।कोविड-19 से सुरक्षा के लिए होली पर्व पर जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाएं।जब तक आवश्यक कार्य नही हो।तब तक अपने घर से बाहर नही निकलें।किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर जाना हो,तो मास्क जरूर लगाएं, आवश्यकतानुसार समय-समय पर हैण्ड सेनेटाईजर का प्रयोग करें, आवश्यकतानुसार हाथों को साबुन पानी से धोते रहें।इसके साथ ही फिजिकल एंव सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करें।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal