Breaking News

जांजगीर-चांपा:-सक्रियता के साथ पूरी ईमानदारी से अपना शिक्षा विभाग सम्बंधित जिम्मेदारी को निभाने वाला,छात्र-छात्राओं के हित में हमेशा कार्य करने वाला एंव समय-समय पर समाज सेवक के रुप में अपने कार्य क्षेत्र की जरुरतमंद,असहाय,दीन दुखियो का यथा संभव सहायता प्रदान करने वाला मालखरौदा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मोहन लाल प्रधान को सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन प्रमुख श्री हिन्देश कुमार यादव एंव सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष तथा मुख्य सचिव श्री सुनिल कुमार बर्मन ने प्रशस्ति पत्र देकर की सम्मानित…

जांजगीर-चांपा (एचकेपी 24 न्यूज).श्री मोहन लाल प्रधान ने जब से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा के पद का प्रभार लिया है।तब से मालखरौदा विकासखण्ड क्षेत्र की शासकीय शालाओं में अध्ययन करने वाली छात्र-छात्राओं के हित में लगातार काम कर रहे हैं।शासकीय शालाओं में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके।इसके लिए सभी शैक्षिक सम्वन्यको,संकूल प्रभारियों,शाला प्रमुखो एंव शिक्षकों को समय-समय पर आवश्यक उचित दिशा-निर्देश देते रहते हैं।

कोविड-19 संक्रमण का फैलाव को ध्यान में रखते हुए श्री प्रधान छात्र-छात्राओं को मोबाईल के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण का फैलाव को रोकथाम हेतु जारी भारत सरकार के दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए जितना हो सके उतना छात्र-छात्राओं को ज्ञानवर्धक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने शिक्षकों को निर्देशित कर छात्र-छात्राओं को कोरोना काल में भी अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने प्रयासरत हैं।छात्र-छात्राओं को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने प्रयासरत रहने के साथ ही अपने कार्य क्षेत्र की जरुरतमंद,असहाय,दीन दुखियों का यथा संभव सहायता प्रदान कर उनकी पीड़ा को कम करवाने मे यथा संभव सहायता प्रदान कर एक समाज सेवक के रुप में अपना योगदान देने प्रयासरत रहते हैं।श्री प्रधान छात्र-छात्राओं के हित में लगातार कार्य करने के साथ ही एक समाज सेवक के रुप में भी योगदान दे रहे हैं।जिससे प्रभावित होकर सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन प्रमुख श्री हिन्देश कुमार यादव जी अपने सहयोगी सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के मुख्य सचिव एंव उपाध्यक्ष श्री सुनिल कुमार बर्मन के साथ मंगलवार 23 मार्च को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मालखरौदा पहुंच कर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मोहन लाल प्रधान को सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन का प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही लाफिंग बुद्धा के मूर्ति गिफ्ट के रूप में प्रदान किया।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मालखरौदा में श्री हिन्देश कुमार यादव एंव श्री मोहन लाल प्रधान के मध्य वार्तालाप होने के दौरान श्री यादव ने श्री प्रधान का प्रशंसा करते हुए कहा कि आप छात्र-छात्राओं के हित में लगातार सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं।अपने शिक्षा विभाग सम्बंधित विभागीय काम-काज को पूरी ईमानदारी के साथ पूर्ण कर रहे हैं।अभी कोरोना काल में भी छात्र-छात्राओं को मोबाईल के माध्यम से अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा मिल सके।इसके लिए आपके व्दारा लगातार शिक्षको,संकुल प्रभारियों एंव‌ शैक्षिक सम्वन्यको को समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।मालखरौदा क्षेत्र के शासकीय शालाओं में अध्ययनरत्‌ प्रत्येक छात्र-छात्रा का चिंता आप अपना बच्चा की भांति करते हैं। छात्र-छात्राओं का आप सिर्फ पढ़ाई-लिखाई को लेकर ही नहीं बल्कि आवश्यकतानुसार हर स्तर पर सहायता प्रदान करने प्रयासरत्‌ रहते हैं।आप एक अच्छा ईमानदारी से काम करने वाला शिक्षा विभाग का अधिकारी होने के साथ-साथ एक समाज सेवक के रुप में भी समाज के जरुरतमंद लोगों का सहायता करने मे अपना‌ योगदान‌ दे रहे है।जो सराहनीय एंव प्रेरणादायी है।श्री यादव ने श्री प्रधान‌ से कहा का कि आप एक ईमानदार मिलनसार सरल स्वभाव वाला सभी को साथ लेकर चलने वाला एंव समाज के जरुरतमंद लोगों का सहायता प्रदान करने हमेशा‌ तैयार रहने वाला समाज सेवक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी है।आप अपने विभागीय कार्यालयीन काम-काज को पूरा करने एंव छात्र-छात्राओं को अच्छी गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिलवाने तक ही सीमित न रहते है।बल्कि छात्र-छात्राओं एंव‌ समाज के जरुरतमंद लोगों को समाज सेवक के रुप में हर स्तर पर मदद करने प्रयासरत् रहते हैं।आप शिक्षा विभाग के अपने अधिनस्थ अधिकारी-कर्मचारी एंव‌ मालखरौदा क्षेत्र के शासकीय शालाओं में अध्ययनरत्‌ छात्र-छात्राओं का एक अभिभावक की भूमिका निभा रहे हैं।श्री यादव ने श्री प्रधान का‌ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मालखरौदा बनने से लेकर अब तक के काम-काज को लेकर जम कर प्रशंसा किया।श्री यादव ने चर्चा के दौरान श्री प्रधान से उनकी आगामी योजनाओ के बारे में पूछा,तब श्री प्रधान ने बताया कि वो अपने सभी साथी अधिकारी-कर्मचारी के साथ मिल कर एक-एक छात्र-छात्रा को पढ़ाई-लिखाई के मामला में तेज तर्रार बनाने का योजना बना कर तैयार रखें है।कोविड-19 संक्रमण का फैलाव को ध्यान में रखते हुए उस योजना को अमल में नहीं ला पाए हैं।जैसे ही कोविड-19 के संक्रमण का फैलाव समाप्त होगा।उसके बाद अविलम्ब उन योजनाओं को छात्र-छात्राओं के हित अमल में लाया जाएगा।आगे श्री प्रधान ने बताया कि अनेकों शिक्षक-शिक्षिका छोटे-छोटे सामान्य समस्याओं को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी का कार्यालय आते हैं।उनको विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय छोटे-छोटे सामान्य समस्याओ को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय आने को नहीं पड़े इसके लिए संकूल स्तर पर समय-समय में शिक्षक-शिक्षिका समस्या निवारण शिविर लगाने की योजना है।जहां शिक्षकों के समस्या का निराकरण करने के साथ-साथ ही शिक्षको को छात्र-छात्राओं के हित में अच्छा से अच्छा करने आवश्यक दिशा-निर्देश दी जाने की योजना है।वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण का फैलाव को‌ ध्यान में रखते उक्त बन कर तैयार योजना को भी अमल में अभी नहीं ला पा रहे हैं।जैसे ही कोविड 19 संक्रमण के फैलाव का स्थिति सामान्य होगा।उसके पश्चात् तत्काल शिक्षकों के हित में उक्त योजना को अमल में लाया जाएगा।श्री प्रधान ने जितना भी योजना छात्र-छात्राओं एंव शिक्षको के हित में कार्य करने बना कर तैयार रखें।जिसको कोविड-19 संक्रमण का फैलाव‌ के कारण अमल नहीं कर पाए हैं।लेकिन कोविड-19 संक्रमण के फैलाव का स्थिति सामान्य होने पर उक्त सभी छात्र-छात्राओं एंव शिक्षको के हित में तैयाल किए योजनाओ को अमल में लाने वाले हैं।उन‌ सभी योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारियां श्री यादव से साझा किया।श्री प्रधान‌ ने श्री यादव से कहा कि छात्र-छात्राओं को अच्छे गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए शिक्षकों को समस्यामुक्त रखने बेहद जरुरी रहता है।ऐसे में उनकी कोशिश‌ शिक्षकों के समस्याओं को जान कर अविलम्ब उनकी समस्याओं को दूर करवाने के लिए आवश्यक प्रयास करने का होता है।श्री प्रधान‌ चर्चा के दौरान अपनी बात श्री यादव के समक्ष रखते समय उनकी छात्र-छात्राओं एंव‌ शिक्षकों के हित में जो कुछ भी कार्य करने की योजना है।उसमें आवश्यक मार्गदर्शन एंव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।उसके पश्चात् श्री यादव ने श्री प्रधान‌ से कहा कि आप बहुंत अच्छा काम कर रहे हैं।आपके द्वारा जो-जो भी शिक्षको एंव छात्र-छात्राओं के हित में कार्य की जाएगी।उसमें उनकी पूरी टीम के साथ ही पालकों का पूरा-पूरा समर्थन रहेगा।अच्छा कार्यों के लिए बनाए योजनाओ को सफल बनवाने के लिए उनकी पूरी टीम उनके साथ खड़ी है।आवश्यक मार्गदर्शन भी समय-समय पर दी जाएगी।श्री यादव ने श्री प्रधान‌ से कहा कि छात्र-छात्राओ एंव‌ शिक्षकों के हित में कार्य करने के दौरान जब कभी भी उनका,उनकी टीम या पालकों के आवश्यकता पड़ेगा।तब‌ बीना देरी किए तत्काल उनको मोबाईल कॉल कर अवगत करवाना है‌।उनकी टीम पालकों के साथ मिल कर यथा संभव सहायता प्रदान करेगा।श्री यादव एंव श्री प्रधान के मध्य करीब दो घण्टा का लम्बा वार्तालाप चला।जिसमे शिक्षको एंव छात्र-छात्राओं के हित में कार्य करने को लेकर चर्चा हुआ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …