जांजगीर-चांपा (एचकेपी 24 न्यूज).जिले के जैजैपुर नगर पंचायत मुख्यालय का वार्ड क्रमांक 01 भांठागांव मुहल्ला निवासी गंगा राम दिव्य की 90 प्रतिशत मुक से दिव्यांग 9 वर्षीय पुत्री कुमारी तमन्ना दिव्य को दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने की जानकारी सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के मुख्य सचिव सुनिल कुमार बर्मन को मिली।श्री बर्मन ने उक्त मामला का विस्तृत जानकारियां प्राप्त कर उक्त मामला के बारे में सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के प्रमुख हिन्देश कुमार यादव को अवगत करवाया।उसके पश्चात् श्री यादव ने उक्त मामला के बारे में एक पत्र संभागायुक्त बिलासपुर संभाग (छत्तीसगढ़) को लिखने निर्देशित किया।श्री यादव के निर्देशानुसार श्री बर्मन ने वर्तमान मे छत्तीसगढ़ सर्व दिव्यांग कल्याण संघ दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय सक्ती मे कक्षा तीसरी मे पढ़ने वाली 90 प्रतिशत मुक से दिव्यांग 9 वर्षीय बालिका कुमारी तमन्ना दिव्य को दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलवाने के आवश्यक कार्रवाई करने संभागायुक्त बिलासपुर संभाग को श्री बर्मन के व्दारा पत्र प्रेषित कर दी गयी है।बालिका कुमारी तमन्ना दिव्य अपनी मुक से बोल नहीं पाती है।लेकिन इशारा से अपनी बात सामने वाला व्यक्ति के समक्ष रखने में सक्षम है।हिन्दी लेख को पढ़ कर समझ जाती है।इसके साथ ही हिन्दी लिख भी लेती है।मोबाईल से हिन्दी एंव इंग्लिश टाइपिंग भी कर लेती है।
श्री बर्मन पत्र में संभागायुक्त बिलासपुर संभाग से निवेदन किया है,कि कुमारी तमन्ना को दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलवाने के लिए जो कुछ भी आवश्यक काग-जात की आवश्यकता पडेगा।उसे सम्बंधित विभाग वाले बालिका से सम्पर्क कर प्राप्त करके प्रकरण तैयार कर बालिका को उनकी हक दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ दिलवाने आवश्यक कार्रवाई की जाने चाहिए।