Breaking News

मालखरौदा-जैजैपुर:-हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन सामाजिक संगठन सुप्रिमो हिन्देश कुमार यादव ने खेत,खलिहान एंव मैदान तरफ घुमने वाले बच्चों से की मुलाकात,पाठशाला नहीं खुलने के स्थिति में कुछ अच्छा सीखने एंव पढ़ने-लिखने मे समय का सदुपयोग करने दी सुझाव…

मालखरौदा-जैजैपुर (एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थिक्स वेलफेयर फाउण्डेशन सामाजिक संगठन के मुखिया हिन्देश कुमार ने यादव ने आज शुक्रवार 20 नवंबर को क्षेत्रीय दौरे में रहने के दौरान कोरोना संक्रमण फैलाव को ध्यान में रखते हुए शालाओं का संचालन बन्द होने पर इधर-उधर खेत,खलिहान एंव मैदान मैदान घूमने वाले बच्चों से मुलाकात किया।विशेष कर गाय चराने वाले बच्चों से मुलाकात कर चर्चा की।श्री यादव ने बच्चों से कहा कि अभी कोरोना संक्रमण फैलाव को ध्यान में रखते हुए आप लोगों का सुरक्षा के लिए शालाओं में अवकाश घोषित किया जाए। जोड़ा.उस अवकाश में मिले समय का वक्त इधर-उधर घूमने में टाईम पास नहीं करते।बल्कि उस समय का उपयोग सेल्फ स्टडी करने सीखने कुछ नया करने एंव अपने प्रतिभा अनुरुप कार्य करने में किए जाने चाहिए।ताकि पूरी तरह से मजबूत बन कर। समाज के लिए कुछ अच्छा करने योग्य योग्य बन सके। आगा श्री यादव ने कहा कि कामयाबी हासिल करने के लिए समय का सदुपयोग करने बेहद जरुरी है।कभी भी समय का दुरुपयोग नहीं करें।मुलाकात कर चर्चा करने के दौरान बच्चों से श्री श्रीव ने कहा कि आप सभी देश का भविष्य। आप सभी अपना-अपना रख रखें।कोविड -19 के संक्रमण का फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार व्दारा जारी दिशा-निर्देश का पालन करेंगे।इसके साथ ही दूसरों को भी भारत सरकारवडारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए प्रेरित करेंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …