सुनिल कुमार बर्मन/विश्वजीत बर्मन@मालखरौदा-डभरा(एचकेपी 24 न्यूज).एचकेपी 24 न्यूज के प्रमुख सम्पादक सुनिल कुमार बर्मन एंव रिपोर्टर विश्वजीत बर्मन ने गुरुवार 13 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के मध्य 2 घण्टा मालखरौदा विकासखण्ड एंव डभरा विकासखण्ड के डेढ दर्जन शासकीय शालाओ का दौरा किया।जिसमे एक दर्जन शासकीय शालाओ मे ताला लटका मिला।वही आधा दर्जन शासकीय शालाओ का ताला खुला मिला था।जहां शिक्षकगण शासकीय कार्य करने मे व्यस्त थे।इस दौरा अभियान के तहत् मालखरौदा विकासण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला छोटे किरकार,शासकीय प्राथमिक शाला सारसकेला,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सारसकेला,शासकीय प्राथमिक शाला अण्डा,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अण्डा एंव शासकीय प्राथमिक शाला पुरानी बस्ती अण्डा मे दौरा के समय ताला लटका मिला था।इन शालाओ मे कोई भी शिक्षक या शिक्षिका उपस्थित नजर नही आ रहा था।डभरा विकासण्ड के शासकीय प्राथमिक बांधापाली,शासकीय प्राथमिक शाला ढेखरापाली(बांधापाली),शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बांधापाली,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टुण्ड्री,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोमो एंव शासकीय प्राथमिक शाला कोमो मे दौरा के समय ताला लटका मिला था।इन शालाओ मे कोई भी शिक्षक या शिक्षिका उपस्थित नजर नही आ रहा था।इस दौरा अभियान मे मालखरौदा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला किरकार एंव डभरा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक शाला केकराभांठा,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला केकराभांठा,शासकीय प्राथमिक शाला खैरमूडा,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय टुण्ड्री के साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला बरतुंगा का दरवाजा खुला हुआ था।जहां शिक्षक-शिक्षिका शासकीय कार्य करने मे व्यस्त नजर आ रहे थे।एक ओर जहां अनेको शिक्षक-शिक्षिका कोविड 19 के संक्रमण का फैलाव होने के बावजूद शाला मे उपस्थित होकर शासकीय कार्य करने मे लगे हुए है।वही दूसरी ओर कुछ शिक्षक-शिक्षिका शाला मे उपस्थित होकर शासकीय कार्यो का निपटारा करने के बजाय छुट्टी मनाने लगे हुए है।अपना जिम्मेदारी निभाने शाला नही पहुंच रहे है।शासन के निर्देशो का अनदेखी कर अपना जिम्मेदारी निभाने शाला पहुंचने रुचि नही लेने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओ के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाही करने का आवश्यकता है।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …