सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक एंव अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव ने पिछले 25 दिनो मे कटघोरा आना-जाना करने वाले लोगो और पिछले 25 दिनो मे कटघोरा आना-जाना करने वाले लोगो के बारे जानकारी रखने वाले लोगो को जन हित मे तत्काल 112/104 डॉयल कर तथा स्थानीय प्रशासन को जानकारी देने का अपील किया है।श्री यादव ने नागरिको के नाम अपना संदेश मे कहा है,कि छत्तीसगढ राज्य के जांजगीर-चांपा का समस्त सम्मानीय नागरिकगणो जैसे कि आप सभी जानते है,कि अब तक छत्तीसगढ राज्य मे कोविड 19 के 18 पॉजिटीव मामला सामने आया है।जिसमे का 10 मामला कोरबा जिला से सामने आया है।उस 10 मे से 9 मामला कटघोरा से ही सामने आए है।ऐसे मे कोविड 19 को लेकर छ्त्तीसगढ राज्य के लिए कटघोरा अति संवेदनशील जगह बन गया है।उस क्षेत्र को लोगो का सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह से सील कर एक-एक व्यक्ति का टेस्ट करने का निर्देश मुख्यमंत्री जी ने दिया है।अगर किसी भी व्यक्ति का पिछले 25 दिन मे कटघोरा आना-जाना हुआ है,तो आपके स्वयं,आपका परिवार,पडोसियो,जिला,राज्य एंव राष्ट्र हित मे आप इसकी सूचना तत्काल 104,112 पर कॉल कर या अपने नजदीकी थाना के पुलिस या तहसीलदार या एसडीएम को सूचित कीजिए।आपको डरने का कोई जरुरत नही है।आपका टेस्ट पूरी तरह से निःशुल्क होगा।अगर उपचार करने को पडेगा।तब वो भी निःशुल्क होगा।आपका टेस्ट होगा।उसके पश्चात् सभी का सुरक्षा के लिए आपको क्वारंटाईन की जाएगी।आपको कुछ दिवस तक लोगो से थोडा दूर सुरक्षित आवश्यक सुविधायुक्त जगह पर विशेष निगरानी मे रखा जाएगा।आपको आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाया जाएगा।जो टेस्ट करने पश्चात् रिपोर्ट आएगा।उसी के आधार पर आगे का प्रक्रिया होगा।अगर आपका रिपोर्ट नेगेटीव आया।तो कुछ दिवस तक आपको विशेष निगरानी क्वारंटाईन मे रखा जाएगा।सुरक्षा के दृष्टिकोण से आपको लोगो से थोडा दूर रखा जाएगा।वही आपका टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटीव आ जाएगा,तो उस स्थिति मे आपका निःशुल्क उपचार किया जाएगा।रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर भी डरने का कोई आवश्यकता नही है।क्योकि हमारे छत्तीसगढ का नागरिको के अनुशासित होने,राज्य सरकार के सक्रियता तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको व्दारा कडी मेहनत प्रयास करने के परिणामस्वरुप अब तक 18 पॉजिटीव कोविड 19 का मामला मे से 10 को उपचार कर ठीक करने मे कामयाबी हासिल कर चूके है।इससे समझा जा सकता है,कि अगर आपका टेस्ट का रिपोर्ट पॉजिटीव भी आता है।तो उस स्थिति मे आपको घबराने का कोई आवश्यकता नही है।चिकित्सको व्दारा आपका उपचार कर आपको ठीक की जाएगी।अगर आपका पिछले 25 दिन मे कटघोरा आना-जाना हुआ है और इसका जानकारी आप छुपाते है,तो यह बहुंत बडा अपराध है।इससे आपके स्वयं,आपका परिवार,पडोसियो,जिला,राज्य एंव राष्ट्र खतरा मे पड जाएगा।आपका थोडा सा लापरवाही के वजह से बहुंत सारे लोगो का जीवन खतरा मे पड जाएगा।आप सभी से पुनःअपील है,कि अगर किसी भी व्यक्ति का पिछले 25 दिन मे कटघोरा आना-जाना हुआ है,तो आपके स्वयं,आपका परिवार,पडोसियो,जिला,राज्य एंव राष्ट्र हित मे आप इसकी सूचना तत्काल 104,112 पर कॉल कर या अपने नजदीकी थाना के पुलिस या तहसीलदार या एसडीएम को सूचित कीजिए।अगर आपके जानकारी मे कोई ऐसा व्यक्ति हो,जो पिछले 25 दिन मे कटघोरा आना-जाना किया है,तो आपके स्वयं,आपका परिवार,पडोसियो,जिला,राज्य एंव राष्ट्र हित मे जिम्मेदार नागरीक का परिचय देते हुए आप इसकी सूचना तत्काल 104,112 पर कॉल कर या अपने नजदीकी थाना के पुलिस या तहसीलदार या एसडीएम को सूचित कीजिए।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन से इस सम्बंध किसी भी तरह से मदद का आवश्यकता महसूस करते है,तो तत्काल मोबाईल नम्बर 9098485974,9406366988 पर कॉल कर एंव मोबाईल संदेश/वाट्सएप संदेश भेज कर हमे अवगत करा सकते है।
Check Also
सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …
HKP24News Online News Portal