Breaking News

जांजगीर-चांपा:-औपचारिक रहा मालखरौदा थाना मे शांति समिति की बैठक,दर्जन भर भी लोग नही हुए बैठक मे शामिल,सूचना ना मिलने या समय पर सूचना प्राप्त नही होने के वजह से बैठक मे सम्मलित होने नही पहुंचे लोग,खाली रही लोगो के बैठने का कुर्सी…

जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).भारत देश का राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भडकी हिंसा के संबंध में गांव एंव क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने मालखरौदा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी अब्दुल शरीफ खान के अध्यक्षता मे आयोजित की गयी थी।पुलिस थाने पर गिने-चुने गणमान्य जन के बीच हुई शांति समिति की बैठक औपचारिक रही। बैठक में आए दिन गणमान्य लोगों की कमी ने कई प्रश्न खड़े कर दिए।दरअसल इसकी मुख्य वजह विभाग द्वारा सूचना देने के लिए विशेष ध्यान नही देने के साथ-साथ ही गणमान्य लोगों को समय पर सूचना नहीं देना है।शांति समिति की बैठक धीरे-धीरे अपना उद्देश्य खोते नजर आ रही है।जिले के अधिकारियों द्वारा भले ही शांति समिति की बैठक को लेकर प्रयास किए जा रहे है।लेकिन जमीनी स्तर पर यह असफल साबित हो रही है।बैठक मे थाना प्रभारी अब्दुल शरीफ खान,मालखरौदा सरपंच जितेन्द्र बहादूर के अलावा महज सात लोग शामिल हुए थे।थाना परिसर मे खाली कुर्सी पडा था।जिसमे बैठने वाला कोई नही था।शांति समिति का बैठक जिम्मेदारो व्दारा विशेष ध्यान नही देने के वजह से महज औपचारिक साबित हुआ।आने वाला समय मे शांति समिति के बैठक को प्रभावशाली बनाने विभागीय जिम्मेदारो को सक्रियता से लोगो बैठक होने के दिवस का कुछ दिन पूर्व ही सूचना प्रदान करने विशेष ध्यान देने का आवश्यकता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मालखरौदा:-जनपद पंचायत क्षेत्र के 81 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद का आरक्षण तय..विस्तार से खबर को जानने के लिए पढ़िए hkp24news.com की पूरी रिपोर्ट…

🔊 Listen to this मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 81 ग्राम पंचायतों का …

23:34