सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के तहत शनिवार को जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव हेतु विभिन्न क्षेत्रों के लिए 55 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये।इन जिला पंचायत चुनाव के अभ्यर्थियो से सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल और अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम द्वारा नामांकन पत्र प्राप्त किया गया।आज शनिवार को सर्वश्री राम कुमार तेली, लखन लाल साहू, शत्रुधन दास, ज्योति कश्यप, विवेकानंद गोपाल, मनीराम यादव, मेलाराम कर्ष, ज्ञान प्रकाश खरे, मंजूलता टण्डन, धरमलाल भारद्वाज, अनुपा देवी धृतलहरे, प्रीती दिव्य, शिवकुमारी रात्रे, अजय कुमार साहू, जगत पाल चंदेल, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सेवती मानिकपुरी, जितेन्द्र कुमार बर्मन, रेशम लाल बाजपेयी, सुरेन्द्र कुमार देवांगन, तृप्ति गोस्वामी, नंद किशोर हरबंश लखन सिंह पैकरा, भरत लाल बिंझवार, श्रीमती शिव बिंझवार, संगीता महेन्द्र राठौर, निवेदिता जायसवाल, उमा राठौर, मीना बाई राठिया, रत्ना देवी क्षत्री, जयशंकर जांगडे, माधुरी चन्द्रा, सरोज डडसेना, तिलोत्मा पटेल, अमित कुमार राठौर, शाश्वतधर दिवान, राजाराम पटेल, श्यामा देवी चन्द्रा, रोहित चन्द्रा, कामिनी देवी सिदार, चोलेश्वर चन्द्राकर, श्रीमती सुनीता चन्द्रा, श्रीमती उषा देवी राठौर, कुंजराम पटेल, उमाबाई बरेठ, कविता पटेल, किरण कुमारी आजाद, मीना कुमारी अग्रवाल, पितांबर जांगड़े, कुमारी पूर्णिमा पटेल, अजय सराफ,जयनारायण किशोर, कृष्ण कुमार पटेल, विजय लक्ष्मी सामले और चैन सिंह सामले ने आज नाम निर्देशन पत्र जमा किया।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …