सुनिल बर्मन@मालखरौदा-जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज).सोमवार 9 दिसम्बर को शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का अर्ध वार्षिक परीक्षा शुरु हुआ है।परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होना है।वही परीक्षा समाप्त होने पश्चात् शालाओ के स्थिति जानने हमारा एचकेपी 24 न्यूज ने जैजैपुर विकासखण्ड एंव मालखरौदा विकासखण्ड के 7 शापूमावि एंव 13 शाप्रावि का विशेष दौरा किया।दौरा का शुरुआत जैजैपुर विकासण्ड के ग्राम बरदुली से हुआ।जहां के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एंव शासकीय प्राथमिक शाला मे छात्र-छात्र एंव शिक्षक स्टॉफ उपस्थित मिले थे।वहां से टीम मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम भडोरा पहुंची।जहां के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एंव शासकीय प्राथमिक शाला मे छात्र-छात्र एंव शिक्षक स्टॉफ उपस्थित मिले थे।उसके पश्चात् टीम मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम डोंगरीडीह पहुंचा।जहां शिक्षक स्टॉफ एंव छात्र-छात्रा शाला मे उपस्थित मिले थे।वहां से टीम ने जैजैपुर विकासखण्ड के ग्राम भातमाहुल का दौरा किया।जहां दोनो शासकीय प्राथमिक शाला एंव एक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे ताला लटका मिला था।उसके पश्चात् टीम मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम भेडीकोना का दौरा किया।जहां संचालित होने वाला एक शासकीय प्राथमिक शाला एंव एक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे ताला लटका मिला था।वहां से टीम ने मालखरौदा विकासखण्ड के अमलीडीह ग्राम का दौरा किया।जहां के भांठापारा मे संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला मे ताला लटक गया था।वही शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला एंव शासकीय प्राथमिक शाला मे छात्र-छात्राओ को छूट्टी दे दी गयी थी।जहां शिक्षक स्टॉफ उपस्थित थे।उसके पश्चात् टीम मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम छपोरा पहुंचे।जहां के बजरंगपारा मे संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे ताला लटका था।वही छपोरा गांव के ही तालाब किनारे का शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे छात्र-छात्राओ को छूट्टी दे दी गयी थी।वहां शिक्षक स्टॉफ शाला मे उपस्थित थे।जहां से टीम मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम कुरदा पहुंचा।वहां के दोनो शासकीय प्राथमिक शाला एंव एक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे ताला बन्द था।जब टीम मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम बडे सीपत पहुंचा।तब बडे सीपत के बडे रबेली मोड एंव शांति चौक मे संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला मे ताला लटका हुआ था।शालाओ के शिक्षकगण पूरी तरह से स्पष्ट नही है,कि परीक्षा होने पश्चात् शाला संचालन करना है या अवकाश देकर घर जाना है।जिसके कारण अलग-अलग शाला मे अलग-अलग स्थिति देखने को मिला।इस ओर शिक्षा विभाग को ध्यान देने का आवश्यकता है।ताकि नियमानुसार शालाओ का संचालन हो सके।वही सभी शिक्षकगण स्पष्ट हो जाए,कि छात्र-छात्राओ का परीक्षा होने पश्चात् छूट्टी देकर शाला मे ताला लगा कर घर जाने को है या छात्र-छात्राओ का परीक्षा होने पश्चात् शाला संचालन बन्द करने के निर्धारित समय शाम 4 बजे तक शाला मे ही रुक कर छात्र-छात्राओ को पढाना-लिखाना है।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …