Breaking News

जशपुर:-शिक्षक कहता है—अच्छे नम्बर चाहिए,तो मुझसे शारीरिक संबंध बनाओ,जशपुर के तुमला इलाके के गंझिया डीह सरकारी हाई स्कूल का मामला,,,लड़कों ने कहा हमसे रुपए और चिकन की दावत का किया जाता है मांग,,जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश…

सुनिल बर्मन@जशपुर(एचकेपी 24 न्यूज).जिला का तुमला इलाके के गंझिया डीह सरकारी हाई स्कूल का बच्चों ने अपने मास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।छात्राओं ने शिक्षक राजेश भारद्वाज पर परीक्षा में पास करने और अच्छे अंक देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। छात्रों ने भी कहा कि शिक्षक चिकन और रुपए की मांग करते हैं। मामला उजागर होने पर शिक्षा विभाग के अफसरों के होश उड़ गए। जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।स्कूल में शनिवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब सुबह स्कूल में प्रार्थना के बाद छात्राएं व छात्र यहां के प्राचार्य के पास पहुंच गए और शिक्षक राजेश भारद्वाज के खिलाफ़ शिकायत करते हुए बताया कि राजेश भारद्वाज उनसे 2 किलो मुर्गा और रुपए की मांग करते हैं।मांग पूरी ना किए जाने पर कक्षा में उनकी बेइज्जती करके पिछे की डेस्क में भेज देते हैं। प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे अंक ना देने और फेल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। छात्राओं ने प्राचार्य को बताया कि शिक्षक राजेश ने उनका मोबाइल नम्बर उनसे लिया है। फोन पर कॉल करके उनसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहे हैं।मामला में शिक्षक राजेश का कहना है कि स्टूडेंट्स पर वे पढ़ाई के लिए सख्ती करते हैं।इसलिए उन पर झूठा आरोप लगाया। मामला उजागर होने पर प्राचार्य ने आनन- फानन में एक बैठक कराई । शिक्षकों के साथ पंचायत के सदस्य इस बैठक में मौजूद थे। प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं के शिकायत की जानकारी उन्हें देकर सलाह मांगी। चर्चा के बाद प्राचार्य ने संबंधित शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया। स्कूल से निकल कर पीड़ित छात्राएं तुमला थाना पहुंच गई। यहां उन्होंने थाना प्रभारी से मुलाकात कर शिक्षक की करतूत की लिखित में शिकायत किया।उन्होंने जांच की बात कही है। दूसरी तरफ डीईओ ने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …