सुनिल वर्मन@मनेन्द्रगढ(एचकेपी 24 न्यूज).एसडीएम आर.पी. चौहान नायब अपने टीम के सदस्य नायब तहसीलदार,सीएमओ एंव राजस्व निरीक्षक के साथ नगर भ्रमण कर निरीक्षण किया।साफ-सफाई के स्थिति का जायजा लिया।बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों में अनावश्यक जमावड़े नही करने के लिए कहा गया।इस दौरान एसडीएम श्री चौहान ने कहा कि आम जनता को समस्याओ को दूर रखने हर संभव प्रयास की जा रही है।आम जनताओ को समस्याओ से दूर रखने का मंशा से नगर भ्रमण की गयी है।नगर के गली सडको मे अनावश्यक जमावडा ना हो और गंदगी भी ना हो।इसके लिए प्रयास की जा रही है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …