सुनिल वर्मन@मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव ने मंगलवार 23 जुलाई को आमनदुला पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 4 के नौनिहालो से मुलाकात कर हालचाल जाना।नौनिहालो ने एक-एक कर अपना-अपना पसंदीदा बाल गीत श्री यादव को सुनाया।कार्यकर्ता श्री मति कुंती साहू ने जून माह के वेतन नही मिलने एंव केन्द्र मे सहायिका नियुक्ति नही करने से होने वाली समस्या के बारे मे जानकारी दिया।मौके पर ही सम्बंधित अधिकारी को फोन कर श्री यादव ने कार्यकर्ता को जून का वेतन नही मिलने एंव केन्द्र मे सहायिका नियुक्ति नही होने कारण पूछा।तब अधिकारी ने कहा आंगनबाडी के कार्यकर्ता मितानीन एंव कार्यकर्ता दोनो का काम कर रही है।इसलिए जून का वेतन रूका है।एक पद को त्यागने पर ही वेतन मिल पाने संभव है।उक्त केन्द्र मे सहायिका नियुक्ति के लिए आवश्यक प्रशासनिक प्रक्रिया की गई है।आखीर अभी तक क्यूं सहायिका का नियुक्ति नही हो पाया है
उसका पडताल की जाएगी।जल्द से जल्द उस केन्द्र मे कार्यकर्ता का नियुक्ति हो।इसके लिए हर संभव प्रयास की जाएगी।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …