Breaking News

मालखरौदा:-सपिया के अघोरीपारा का शासकीय प्राथमिक शाला में पढने वाले विद्यार्थियो से मुलाकात कर सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव ने जाना हालचाल,शासन व्दारा बच्चो के हित मे संचालित होने वाले विभिन्न योजनाओ का लाभ बच्चो को मिल रहा की नही बच्चो से चर्चा कर ली जानकारी,विद्यालय के कक्षो का स्थिति,बिजली सुविधा का स्थिति,जल सुविधा का स्थिति,शौचालय के स्थिति से हुए रुबरु,,,मिड डे मील योजना के सम्बंध मे जानकारी लेने पर बच्चो ने कहा दाल चांवल सब्जी भर पेट खाए और केला भी खाने को मिला,बच्चो ने हिन्देश से कहा विद्यालय मे उपयोगी शौचालय नही है,बहुंत परेशानी होता है,बालक- बालिका के लिए एक-एक शौचालय निर्माण करवाईए,हिन्देश ने बच्चो के जायज मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियो को जानकारियां भेज कर सपिया के अघोरीपारा शासकीय प्राथमिक शाला मे पंचायत के 14 वे वित्त आयोग मद या मूलभूत के राशि से बालक एंव बालिका के लिए एक-एक नग अलग-अलग अविलम्ब शौचालय निर्माण कार्य करवाने की निवेदन,सरकारी शाला से प्रभावित होकर नीजी शाला को छोड कर सरकारी शाला मे प्रवेश लेने वाली कुमारी शोभा राठौर से हिन्देश ने विशेष चर्चा कर सरकारी शाला मे प्रवेश लेने एंव अच्छा से अच्छा से पढाई लिखाई करने के लिए शोभा को दी शुभकामनाएं,शाला का बेहतरीन संचालन करने के लिए प्रधान पाठक सहित सहयोगी शिक्षको का किया जमकर प्रशंसा,प्रधान पाठक एंव सहयोगी शिक्षको से हिन्देश ने कहा आप लोग बच्चो के हित मे जो-जो प्रयास करेंगे,उस प्रयास को सफल बनवाने मे हम लोगो का पूरा समर्थन मिलेगा…

मालखरौदा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव गुरुवार 27 जून को सपिया के अघोरीपारा मे संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचे थे।जहां अध्ययनरत् विद्यार्थियो से मुलाकात कर हालचाल।

शासन व्दारा बच्चो के हित मे संचालित होने वाले विभिन्न योजनाओ का लाभ बच्चो को मिल रहा की नही बच्चो से चर्चा कर जानकारी लिया।वही विद्यालय के कक्षो का स्थिति,बिजली सुविधा का स्थिति,जल सुविधा का स्थिति,शौचालय के स्थिति से रुबरु हुए।मिड डे मील योजना के सम्बंध मे जानकारी लेने पर बच्चो ने श्री यादव से कहा कि दाल चांवल सब्जी भर पेट खाए और केला भी खाने को मिला।बच्चो ने श्री यादव से कहा कि विद्यालय मे उपयोगी शौचालय नही है,बहुंत परेशानी होता है।बालक- बालिका के लिए एक-एक नग अलग-अलग शौचालय निर्माण करवाईए।श्री यादव ने बच्चो के जायज मांग को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियो को जानकारियां भेज कर सपिया के अघोरीपारा शासकीय प्राथमिक शाला मे पंचायत के 14 वे वित्त आयोग मद या मूलभूत के राशि से बालक एंव बालिका के लिए एक-एक नग अलग-अलग अविलम्ब शौचालय निर्माण कार्य करवाने निवेदन किया।सरकारी शाला से प्रभावित होकर नीजी शाला को छोड कर सरकारी शाला मे प्रवेश लेने वाली कुमारी शोभा राठौर से श्री यादव ने विशेष चर्चा कर सरकारी शाला मे प्रवेश लेने एंव अच्छा से अच्छा पढाई लिखाई करने के लिए शोभा को शुभकामनाएं दिया।शाला का बेहतरीन संचालन करने के लिए प्रधान पाठक सहित सहयोगी शिक्षको का जमकर प्रशंसा किया।श्री यादव ने प्रधान पाठक सहित शिक्षको से कहा कि आप लोग बच्चो के हित मे जो-जो प्रयास कीजिएगा।उस प्रयास को सफल बनवाने मे हम लोगो का पूरा समर्थन मिलेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …