Breaking News

मालखरौदा:-मन्द्रागोढी आंगनबाडी केंद्र क्रमांक 1 के नौनिहालो से सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव ने मुलाकात कर जाना हाल चाल,केन्द्र मे 100% बच्चो के उपस्थिति देख कार्यकर्ता एंव सहायिका का जमकर की प्रशंसा…

मालखरौदा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव सोमवार 24 जून को मन्द्रागोढी पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 1 के नौनिहालो से मुलाकात कर केन्द्र का वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु हुए.कार्यकर्ता एंव सहायिका संयुक्त रुप से मिल कर अच्छा प्रयास कर रहे है.जिसके परिणामस्वरुप केन्द्र मे बच्चो का 100% उपस्थिति थे।इस स्थिति से रुबरु होने पश्चात् श्री यादव ने कार्यकर्ता एंव सहायिका का जम कर प्रशंसा किया।वही कार्यकर्ता एंव सहायिका को बच्चो के हित मे हर संभव प्रयास करते रहने का निवेदन किया.आगे श्री यादव ने कहा कि बच्चो के हित मे जो-जो प्रयास आप लोग करेंगे.उन प्रयासो को सफल बनाने मे हम आप लोगो का हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मालखरौदा-सक्ती:-उप स्वास्थ्य केन्द्र सपिया में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ) के व्दारा नियमित रुप से सम्बंधित उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर नियमानुसार चिकित्सीय कार्य नही किए जाने की जन शिकायत प्राप्त होने पर अव्यवस्था में सुधार लाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा पत्र लिखने के पश्चात् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सक्ती ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी मालखरौदा को पत्र जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने दिए निर्देश…

🔊 Listen to this मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।उप स्वास्थ्य केन्द्र सपिया में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ) …

02:05