मालखरौदा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश कुमार यादव शिक्षा सत्र 2019-20 के प्रथम दिवस मन्द्रागोढी एंव औरदा में संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियो से मुलाकात कर अच्छे से पढाई-लिखाई करने शुभकामनाएं दिया।इस दौरान श्री यादव ने प्रत्येक बच्चा से चर्चा कर हाल चाल जानने के साथ ही कुछ भी समस्या होने पर उनका मोबाईल नम्बर पर कॉल कर सूचित करने के लिए बोला।महत्वपूर्ण ज्ञानवर्धक जानकारियां देकर श्री यादव ने विद्यार्थियो का मनोबल बढाया।श्री यादव शाला के शौचालय,बिजली सुविधा,पानी सुविधा के स्थिति से रुबरु हुए.इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन के सम्बंध मे जानकारी लेकर मध्यान्ह संचालन करने वाले समिति के सदस्यो से श्री यादव ने कहा कि बच्चो के लिए विद्यालय खुल गया है।बच्चे नियमित पढने विद्यालय आएंगे।प्रत्येक बच्चा को नियमानुसार गुणवत्तायुक्त भोजन उपलब्ध करवाना है।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal