Breaking News

बम्हनीडीह-संत कबीर जन कल्याण समिती व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार 21 मई को प्लेसमेंट कैम्प…

बम्हनीडीह(एचकेपी 24 न्यूज)।विटीएस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10वी,12वी , आई टी आई, डिप्लोमा (सभी ट्रेड) बम्हनीडीह का पेट्रोल पम्प के पास स्थित संत कबीर जन कल्याण समिती व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र अमोदी में मंगलवार 21 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।विटीएस सर्विस द्वारा बिग बास्केट प्राइवेट लिमिटेड, ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल एंव स्कूटर के लिए कुल 300 पदों में भर्ती किया जायेगा।ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड में 11800 रूपये वेतनमान पर 100 पंदों में भर्ती किया जायेगा।जहां दिन मे 8 घंटे ड्यूटी+ओवर टाइम प्रति घंटा 59रुपये एंव अन्य बोनस प्राप्त होगा।बिग बास्केट प्राइवेट लिमिटेड में 100 पदों पर 13200 वेतनमान +ओवर टाइम प्रति घंटा 60रुपये में भर्ती किया जायेगा ,वेतन के अलावा अन्य बोनस,इंसेंटिव युवाओं को प्राप्त होंगे।होंडा मोटरसाइकिल एव स्कूटर में सेक्यूरिटी गार्ड पद के लिए 100पदों में भर्ती किया जायेगा।जिसका वेतनमान 13500रु होगा।इसके साथ ही ओवर टाइम एंव अन्य बोनस प्राप्त होंगे।इस प्लेसमेंट कैम्प का फायदा लेकर बेरोजगार युवा अपने लिए सुनहरा रोजगार बना सकते हैं।कैम्प 21 मई को सुबह 10 से 5 बजे तक जारी रहेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जैजैपुर:-शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम कुटराबोड का अधीक्षक महिना में 1-2 बार ही आश्रम में उपस्थित होकर देते हैं दर्शन..अनुपस्थित बच्चो का उपस्थिति दर्ज कर राशि का गडबडी किए जाने तथा विभिन्न मदो के माध्यम से प्राप्त होने वाले राशि का गड़बड़ी किए जाने का जताया जा रहा आशंका..अधीक्षक का नियमित रुप से आश्रम में रुक रात्रि निवास करने सुनिश्चित करवाने,बच्चो के उपस्थिति पंजी का सत्यापन करवाने एवं समस्त वित्तीय अभिलेखो का सत्यापन करवाने के साथ-साथ ही रजिस्टर में दर्शाए गए कार्यो का भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग छ.ग.शासन,आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास,कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को लिखा पत्र…

🔊 Listen to this जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम कुटराबोड का अधीक्षक महिना …

01:41