बम्हनीडीह(एचकेपी 24 न्यूज)।विटीएस सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 10वी,12वी , आई टी आई, डिप्लोमा (सभी ट्रेड) बम्हनीडीह का पेट्रोल पम्प के पास स्थित संत कबीर जन कल्याण समिती व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र अमोदी में मंगलवार 21 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।विटीएस सर्विस द्वारा बिग बास्केट प्राइवेट लिमिटेड, ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड, होंडा मोटरसाइकिल एंव स्कूटर के लिए कुल 300 पदों में भर्ती किया जायेगा।ईस्ट इंडिया टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड में 11800 रूपये वेतनमान पर 100 पंदों में भर्ती किया जायेगा।जहां दिन मे 8 घंटे ड्यूटी+ओवर टाइम प्रति घंटा 59रुपये एंव अन्य बोनस प्राप्त होगा।बिग बास्केट प्राइवेट लिमिटेड में 100 पदों पर 13200 वेतनमान +ओवर टाइम प्रति घंटा 60रुपये में भर्ती किया जायेगा ,वेतन के अलावा अन्य बोनस,इंसेंटिव युवाओं को प्राप्त होंगे।होंडा मोटरसाइकिल एव स्कूटर में सेक्यूरिटी गार्ड पद के लिए 100पदों में भर्ती किया जायेगा।जिसका वेतनमान 13500रु होगा।इसके साथ ही ओवर टाइम एंव अन्य बोनस प्राप्त होंगे।इस प्लेसमेंट कैम्प का फायदा लेकर बेरोजगार युवा अपने लिए सुनहरा रोजगार बना सकते हैं।कैम्प 21 मई को सुबह 10 से 5 बजे तक जारी रहेगा।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …