नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।कोलंबो और श्रीलंका के कई इलाकों में ईस्टर पर्व के दौरान बम धमाके की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीलंका में कुल पांच धमाके हुए,जिनमें से तीन चर्च में, जबकि अन्य दो होटल में हुए. धमाके में 80 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.
— Thala Aravinth MI™️ (@thalaaravin2) April 21, 2019
शुरुआती खबर के मुताबिक कोच्चीकेड चर्च में बम विस्फोट हुआ है. एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि कोच्चिकेड कोलंबो में सेंट एंथोनी चर्च के परिसर में एक विस्फोट की सूचना मिली.
— Universal KING (@UniversalKing23) April 21, 2019
श्रीलंका की कई रिपोर्टों के अनुसार, बट्टिकलोबा, नैगोंबो और कोलंबो के चर्चों में और होटल शांगरी ला और किंग्सबरी सहित होटलों में धमाका हुआ है.