बम्हनीडीह(एचकेपी 24 न्यूज)।सारागांव थानांतर्गत ग्राम चोरिया के तेंदुआ ग्राम में एक प्रौढ़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला के शरीर में चोट के निशान व उसके जेवर पार होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा।सारागांव पुलिस के अनुसार तेंदुआ निवासी गणेशी बाई पति चिंता राम सूर्यवंशी 55 अपने घर में अकेली रहती थी। उसके पति का निधन हो चुका है। शनिवार की रात वह अपने घर में अकेली थी। रविवार की सुबह उसका शव घर में पड़ा हुआ मिला। शव देखकर उसके परिजन सन्न रह गए। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस की टीम शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया। इधर परिजनों का आरोप है कि महिला के गले से सोने का चेन पार है। वहीं महिला के शरीर में चोट के निशान थे। जिसे देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि लोगों ने उसकी लूट की नीयत से हत्या कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम किया है।पुलिस को शव का पंचनामा कार्रवाई करने में रविवार को काफी देर हो गया। शव शाम चार बजे तक बम्हनीडीह के शव परीक्षण कक्ष तक पहुंचाया गया। लेकिन बम्हनीडीह के डॉक्टर अमित अग्रवाल ने यह कहकर शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया कि अब काफी देर हो चुकी है। शव का पोस्टमार्टम करने में कम से कम तीन घंटे लगेंगे। जिसके चलते डॉक्टर ने पोस्टमार्टम करने हाथ खड़े कर दिया। अब महिला का शव रात भर मरचुरी में पड़ा रहेगा। इधर परिजन भी रात भर परेशान रहेंगे।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal