मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।युवा सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव सोमवार8 अप्रैल को सकर्री पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला आंगनबाडी केन्द्र में अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चो से मुलाकात कर हालचाल जाना था।बच्चो से श्री यादव ने कहा कि केन्द्र में कुछ भी समस्या होने पर अपने मम्मी-पापा को मेरा नम्बर 9827680271 पर कॉल कर समस्या के बारे मे बताने के लिए बोलना।आप बच्चो को आपका हक दिलाने हमारा योजनाबध्द तरिका से प्रयास जारी है।वही कार्यकर्ता एंव सहायिका से कहा कि आप लोग केन्द्र मे अपने तरिका से माहौल ऐसे बनाईए,कि बच्चो को लगने चाहिए,कि आंगनबाडी उनका अपना है.उसके पश्चात् बच्चो का केन्द्र में उपस्थिति शत्-प्रतिशत् होने तय है।श्री यादव ने बच्चो से चर्चा कर केन्द्र के वर्तमान वास्तविक स्थिति से रूबरु हुए।वही केन्द्र मे अधिक से अधिक सुधार के लिए कार्यकर्ता एंव सहायिका को आवश्यक सुझाव दिया।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …