Breaking News

मालखरौदा-श्री शनि कम्प्यूटर का जन हित में दो दिवसीय विशेष शिविर कल से

मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय थाना के सामने श्री शनि कम्प्यूटर मे दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन की जा रही है।जिसका शुभारंभ कल शनिवार 2 मार्च सुबह 9 बजे से की जा रही है।वही शिविर रविवार 3 मार्च को भी चलेगा।जहां स्वास्थ्य आयुष्मान भारत 5 लाख रुपए तक की स्वास्थ्य छूट वाला कार्ड,श्रम विभाग मजदूर पंजीयन,पेन कार्ड, प्रधान मंत्री मानधन पेंशन योजना एंव वोटर आईडी कार्ड बनाने को लेकर कार्य की जाएगी।वहां गुमा हुआ पेनकार्ड, पेनकार्ड में सुधार, नया पेनकार्ड जारी हेतु आवेदन किया जावेगा।इसके साथ ही कामगार पेंशन योजना 2019 हेतु ऑनलाइन फार्म भरा जावेगा।वही प्रधानमंत्री मानधन पेंशन योजना निःशुल्क,पेनकार्ड शुल्क केवल 144 रुपए,मजदूर पंजीयन शुल्क 30 रुपए,आयुष्मान भारत कार्ड शुल्क 30 रुपए एंव वोटर आईडी शुल्क 30 रुपए रखा गया है।पेंशन की राशि 60 वर्षों के पश्चात् वालो को 3000 रुपए प्रतिमाह दी जानी है।आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज मे आधार कार्ड, स्मार्ट कार्ड, राशन कार्ड शामिल है।जिसको लेकर परिवार के सभी सदस्य को उपस्थित होना है।क्योंकि यह अलग-अलग बनाया जाएगा।स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5 लाख रुपए तक की छूट है।पेन कार्ड हेतु दस्तावेज में आधार कार्ड एंव फोटो 2 नग शामिल है।श्रमिक मजदूर पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड,राशन कार्ड,बैंक पासबुक एंव फ़ोटो शामिल है।यह सभी दस्तावेज ओरिजिनल लेकर उपस्थित होना है।मानधन पेंशन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज मे बैंक पासबुक एंव आधार कार्ड की छायाप्रति शामिल है।इसको लेकर अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाईल नम्बर 7879396334 एंव 9098149098 पर संपर्क कर सकते है।विदित हो कि यह शिविर ग्रामीण चॉइस परियोजना के तहत संचालित चॉइस सेंटर/CSC cpv CSC ई गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड/चिप्स के द्वारा अधिकृत सेंटर स्थानीय थाना के सामने श्री शनि कम्प्यूटर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।जिसमें नियत दर पर कार्य कराया जा सकेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय …