मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय थाना के सामने श्री शनि कम्प्यूटर मे आज मंगलवार 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से एक दिवसीय पेन कार्ड शिविर का आयोजन रखा गया है।जिसमें गुमा हुआ पेन कार्ड,पेन कार्ड में सुधार, नया पेन कार्ड जारी हेतु त्वरित आवेदन किया जावेगा। जिसका शुल्क 199 रुपए रखा गया है।श्रम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कामगार पेंशन योजना 2019 हेतु फार्म भरा जावेगा।पेंशन की राशि 60 वर्षों के बाद 3000 रुपए प्रतिमाह दिया जाना है।अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए मोबाईल नम्बर 7879396334 एंव 9098 14 9098 पर सम्पर्क करने निवेदन की गयी है।
HKP24News Online News Portal