डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव शनिवार 16 फरवरी को फरसवानी पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियो का श्री यादव ने मोटिवेशनल क्लॉस लिया।जहां उपस्थित विद्यार्थियो से श्री यादव ने कहा कि विद्यालय के साथ-साथ अपने-अपने घर मे नियमित पढाई-लिखाई करने बेहद जरुरी है।
घर मे एक समय सारणी तैयार कर उसी समय सारणी के अनुसार पढाई-लिखाई करने का आवश्यकता है।ऐसा करने से पढाई-लिखाई अच्छी तरह से कर पाएंगे।वही अपना एक पहचान बना पाने मे सफलता अर्जित कर सकेंगे।
जहां अध्ययनरत् विद्यार्थियो से श्री यादव ने किताब से जुडी प्रश्नो के साथ-साथ ही सामान्य ज्ञान से जुडे अनेको प्रश्न पूछा।वही विद्यार्थियो को अनेको ज्ञानवर्धक महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान किया।
HKP24News Online News Portal


