डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव शुक्रवार 15 फरवरी को खोंधर के मौहरीभांठा मे संचालित होने वाला शास.प्राथ.विद्या.पहुंचे थे।जहां अध्ययनरत् विद्यार्थियो से मुलाकात कर मोटिवेशनल क्लॉस लिया।वहां के विद्यार्थियो को श्री यादव ने अनेको महत्वपूर्ण जानकारियां दिया।वही एक-एक कर सभी विद्यार्थियो से चर्चा किया।जहां कक्षा पहली पढने वाली छात्रा दीक्षा ने कहा कि मुझको 17 तक दोहरी गिनती आता है।तब श्री यादव ने 16 का दोहरी गिनती पढ कर सुनाने के लिए बोला।उसके पश्चात् दीक्षा ने फटाफट 16 का दोहरी गिनती पढ कर सुनायी।वही फलो,सब्जियो,जंगली जानवरो,पालतू पशुओ के नाम अंग्रेजी मे बतायी।आत्म विश्वास से पूरी तरह दीक्षा भरी हुई थी।जो फटाफट पूछे जाने वाले सवालो का सही-सही जवाब दे पा रही थी।जहां अध्ययनरत् विद्यार्थियो एंव शिक्षको का श्री यादव ने जमकर प्रशंसा किया।वही श्री यादव ने कहा कि विद्यार्थियो हित मे हर संभव प्रयास करेंगे।शिक्षको व्दारा विद्यार्थियो के हित मे जो-जो प्रयास की जाएगी।उस प्रयास को गति देने शिक्षको के सहयोगी का भूमिका निभाएंगे।
HKP24News Online News Portal