डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय थाना अंतर्गत आने वाला भदरी चौक फगुरम चौकी क्षेत्र के ग्राम देवरघटा नहर समीप बुधवार 13 फरवरी 4:30 बजे एक बडा सडक हादसा हुआ।जिसमे एक महिला एंव एक पुरुष का मौके पर ही मौत हो गया।मिली जानकारी अनुसार बाईक सवार आगे-आगे जा रहे थे।वही पिछे-पिछे तेज रफ्तार मे हाईवा चल रहा था।तब अचानक से अनियंत्रित हाईव ने देवरघटा नहर के समीप बाईक सवार को ठोकर मार दिया।जिससे मौके पर ही एक महिला एंव एक पुरुष के मौत हो गया।वही एक पुरुष को उपचार हेतु रायगढ का अस्पताल ले जाने की जानकारी मिली है।इस दर्दनाक घटना को देखने वाले लोगो का रुह कांप उठा।
HKP24News Online News Portal






