मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।डोंगरीडीह के अधेड बडे भाई का हत्या करने वाले दोनो आरोपी भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार मृतक डोंगरीडीह निवासी मूल चंद यादव पिता स्व सुख देव यादव उम्र 55 वर्ष अपने दोनो छोटे भाई पिताम्बर यादव एंव सीताम्बर यादव से अक्सर घरेलू बातो को लेकर लडाई झगडा करते रहते थे।वही मंगलवार 12 फरवरी को प्रार्थिया राधा बाई यादव ग्राम अमलीडीह भागवत कथा सुनने गयी थी।वह रात करीब 9 बजे अपने घर वापस आई।तब राधा बाई को उसकी पौती नेहा यादव ने बताया कि दादा मूल चंद यादव एंव पिताम्बर यादव,सीताम्बर यादव तीनो एक साथ शाम 5 बजे शराब पीने के लिए पिरदा गये है।कुछ देर बाद प्रार्थिया राधा बाई के देवर सीताम्बर यादव का लडका राजा यादव घर आया।उसने राधा बाई को बताया कि ग्राम पिरदा डोंगरीडीह गांव के मैन रोड पर तीनो आपस मे लडाई झगडा कर रहे है।तब प्रार्थिया राधा बाई अपने पडोसी रिश्तेदार डिगम्बर प्रसाद यादव को साथ लेकर पिरदा डोंगरीडीह मैन रोड पहुंच गयी।वहां पर देखी की उसका पति मूल चंद यादव रोड पर गिरा है।सिर के कुछ भाग पर चोंट का निशान है।तब प्रार्थिया राधा बाई एंव डिगम्बर दोनो मिल कर मूल चंद यादव को उस जगह से उठाकर घर लाकर बिस्तर पर लेटा दिए।घर लाने के पूर्व ही मूल चंद यादव का मृत्यु हो चुका था।जिस पर मर्ग इंटीमेशन चाक किया जाकर अपराध क्रमांक 52/19 धारा 302,34 भादवि कायम कर विवेचना मे ली गयी।विवेचना के दौरान आरोपीगण की पता तालाश हेतु पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र नारायण दास,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा,एसडीओपी पुलिस सक्ति अमित पटेल से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर पता तालाश की गयी।जो आरोपीगण पिताम्बर यादव एंव सीताम्बर यादव से मिलने पर पूछताछ किया गया।तब दोनो आरोपी भाईयो ने अपना अपराध घटित करना स्वीकार किया।आरोपीगण के विरुध्द अपराध धारा सदर का सबुत पाए जाने से बुधवार 13 फरवरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दी गयी।उक्त विवेचना कार्रवाही मे थाना प्रभारी उप निरीक्षक मोहम्मद तारीफ हरीश,आरक्षक कौशल सिदार,आरक्षक अश्वनी राठौर,आरक्षक गणेश साहू,आरक्षक शैलेन्द्र देवांगन एंव थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
HKP24News Online News Portal