Breaking News

रायपुर:-प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ का बैठक मे क्या-क्या निर्णय ली गयी?विस्तार से जानने के लिए पढिए hkp24news की पूरी खबर…

Sunil Kumar Barman
Editer In Chiefe
hkp24news.com
9098485974,9406366988

रायपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ एवं समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा संयुक्त प्रयास से रविवार 3 फरवरी को गुरु घासीदास सांस्कृतिक भवन न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में प्रदेश स्तरीय सभा आयोजित किया गया था।वहां बैठक में सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल कोशले ने कहा की गुरु धाम गिरौदपुरी में इस वर्ष तीन दिवसीय संत समागम् 11 मार्च से 13 मार्च 2019 तक आयोजन होना है। जिसमें छत्तीसगढ़ से सर्व समाज एवं भारत के अन्य राज्यों से सतनामी संतो का बाबा गुरु घासीदास जी के पावन तपोभूमि में दर्शन हेतु आगमन होगा। इस संत समागम में लाखों की भींड़ उपस्थित रहती है।यह छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठित एवं जनशैलाब से भरा हुआ सबसे बड़ा सन्त सतनामी समागम है।जिसमें गुरु घासीदास जी के सतनाम आदर्शों पर चलने की शिक्षा दी जाती है।इसके साथ ही सतनामी समाज के मुंगेली जिला अध्यक्ष अनिल प्रबल ने भी अपना विचार रखा।जहां सतनाम गुरु धाम में सेवा एवं आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने तथा समस्याओं को दूर करने का निर्णय लिया गया।सभा अपने उध्देश्यों को ध्यान में रखते हुए शासन स्तर से भी विशिष्ट सहयोग लेने के लिए मांग पत्र की रूपरेखा तैयार किए।

जिसमें मांग का प्रमुख विषय यह हैं कि संत पवित्र गुरुधाम गिरौदपुरी को केंद्र मानकर केंद्र बिंदु से 10 की मि (पेरिफेरल) वृत्ताकार को पूर्णं मांस मदिरा नशामुक्त क्षेत्र घोषित हो, समाज के द्वारा सेवा एवम सुविधाओं को लेकर चर्चा,शासन स्तर पर निम्न मांगों को लेकर चर्चा,प्रत्येक जिलों से सतनाम स्वयं सेवक एवं निगरानी दल गठित करना जिसके नशा व पॉलिथीन मुक्ति, स्वच्छता, चिक्तिसा ,जल आपूर्ति यातायात व्यवस्था,संदिग्ध लोगों पर नजर रखने आदि पर सर्वसम्मति से एक स्वर में सकारात्मक निर्णय लिया गया।इसके साथ ही इन मामलों को लेकर सैंट्रल गुरुद्वारा संतगुरुधाम गिरौदपुरी प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष के समक्ष मिलकर लिए गए निर्णय व निम्न मांगों को रखने पर चर्चा हुई।जिसमें प्रत्येक जिलों से समाज सेविगण उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …