डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शिक्षाविद हिन्देश कुमार यादव सोमवार 4 फरवरी को चन्द्रपुर महानदी तट पर स्थित ग्राम चारपाली पहुंचे थे।जहां संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक विधालय में अध्ययनरत् बच्चो से मुलाकात कर चर्चा किया।बच्चो ने अपना-अपना दुखडा श्री यादव के समक्ष रखा।वहां अध्ययनरत् बच्चो ने कहा कि हमारा स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है।आंधी तूफान बारिश होने के स्थिति मे भवन के भरभरा कर गिरने की संभावना बना हुआ है।वही बारिश होने पर जगह-जगह से पानी टपकता है।उस भवन को तोडवाकर नया स्कूल भवन निर्माण करवाने का आवश्यकता है।हमारा स्कूल चन्द्रपुर महानदी किनारे पर संचालित हो रहा है।यहां स्कूल मे अहाता अपूर्ण है।स्कूल के कक्ष मे सर्प एंव बिच्छू का डेरा बने रहता है।शौचालय कक्ष मे भी जहरीला सर्प एंव बिच्छू निकलते रहता है।वही अहाता नही होने से कुछ लोग स्कूल के भूमि को घुरुवा(गंदगीयुक्त सामग्री को रखने का जगह)बना दिए है।जो हम बच्चो के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है।हमारा सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए अधूरा अहाता को पूर्ण निर्माण करवाने का आवश्यकता है।यहां स्कूल परिसर मे दो-तीन बडे बडे गड्ढा है।जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।जब पानी का भराव रहेगा।तब बहुंत ही ज्यादा खतरा होगा।स्कूल परिसर असमतल है।यहां समतलीकरण करवाने बेहद जरुरी है।हम बच्चो को खेलने-कूदने मे परेशानी होती है।खेलने-कूदने के लिए एक छोटा सा अस्थायी खेल मैदान बनाने का आवश्यकता है।हमारा गांव चारपाली ग्राम पंचायत बरहागुडा का आश्रित गांव है।वही चारपाली एंव बरहागुडा में सरकारी मिडिल स्कूल का अभाव है।या तो बरहागुडा या चारपाली मे एक सरकारी मिडिल स्कूल खोलने बेहद जरुरी है।दोनो गांवो के बच्चे कक्षा पांचवी तक पढने पश्चात् कक्षा छठवी पढने नदी का पुल पार कर चंदली जाने को पडता है।चंदली पहुंचने का मार्ग बेहद व्यस्थतम मार्ग है।जिसमे बडे-बडे वाहनो का आवागमन हर समय लगे रहता है।उस मार्ग मे आवागमन करने के दौरान हर पल दुर्घटना के शिकार होने का आशंका बने रहता है।वही हमारे स्कूल में पीने की पानी का भी समस्या है।गांव के गली से पीने का पानी स्कूल लाने को पडता है।यहां पीने का पानी व्यवस्था करने का आवश्यकता है।इस तरह से बच्चो ने अपना-अपना समस्या के बारे श्री यादव को अवगत करवाया।बच्चो के बातो को गंभीरता से सुन कर श्री यादव ने कहा कि आप बच्चो को समस्यामुक्त बनाने हम निरंतर प्रयासरत् है।आप लोग बहुंत समस्याओ का सामना कर पढाई-लिखाई कर रहे है।आप लोगो के समस्या को दूर करवाने हर संभव प्रयास करेंगे।वही जिलाधीश महोदय को समस्याओ के बारे जानकारियां प्रदान कर समस्याओ को दूर करवाने का कोशिश करेंगे।श्री यादव ने बच्चो का प्रत्येक समस्या के बारे मे जिलाधीश महोदय को अवगत करवाया।वही बच्चो के सम्स्याओ को दूर करवाने प्रशासनिक पहल करवाने का निवेदन किया है।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …