Breaking News

मनोरंजन:-कपिल-गिन्नी ने राजा-महाराजाओं की शान से दिया दिल्ली में रिसेप्शन,तस्वीरें देख हो जाएंगे फिदा

मनोरंजन(एचकेपी 24 न्यूज)।कॉमेडियन स्टार कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने दिल्ली में अपना तीसरा रिसेप्शन पूरी शान के साथ किया है।पूरी राजा-महाराजा की शान के साथ शादी करने के बाद अब कपल का फाइनल रिसेप्शन भी हो गया।इस दौरान कपिल-गिन्नी बेहद खूबसूरत लग रहे थे।जहां गिन्नी ने ब्लू कलर के भारी से सूट पहना हुआ है,तो वहीं कपिल ब्लू शेरवानी में कमाल लग रहे हैं।दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।वही कपल तस्वीरों में बेहद जंच रहे हैं।इसके पहले 14 दिसंबर को हुए रिसेप्शन में भी कपिल-गिन्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के सभी सेलेब्स शामिल हुए थे।तो वहीं खबरें थी,कि कपिल-गिन्नी के इस रिसेप्शन में खबरें थी कि पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे।लेकिन मोदी जी की इस रिसेप्शन में पहुंचने की कोई खबर नहीं आई।बता दें,कि कपिल और गिन्नी ने 12 दिसंबर को अमृतसर में शादी की थी।इसमें कपल के खास लोग ही शामिल हुए थे।तो वहीं अगर कपिल शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल ने अपने शो से वापसी की है।इस बार भी शो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।शो में अब तक कई बॉलीवुड के सेलेब्स आ चुके हैं।दर्शकों को खूब हंसी-ठहाकों से खुश कर चुके हैं।इसके साथ ही इस बार कपिल के शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000