Sunil kumar barman
Editer In Chiefe
9098485974,9406366988
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम पंचायत किरारी मे सचिव आवास का निर्माण की गयी है।जो सचिव का अनदेखी के कारण बेकार पडा है।वैसे तो भवन का निर्माण सचिव को रुक कर पंचायत स्तर का कार्य को करने के लिए की गयी है।लेकिन भवन का स्थिति देख लगता नही है,कि कभी भवन को खोला भी गया होगा।सचिव का लापरवाही बरतने के कारण लाखो के शासकीय भवन बेकार साबित हो रहा है।वही भवन का उपयोग करने ध्यान नही दी जा रही है।जिसके कारण भवन अब धीरे-धीरे बदहाल होने लगा है।अगर शासन व्दारा निर्मित भवन का उपयोग सचिव करते।तब ग्रामीण सचिव से सम्पर्क कर अपने ग्राम पंचायत सम्बंधित कार्य को करवा पाते।लेकिन सचिव व्दारा सचिव आवास का कोई उपयोग नही की जा रही है।जिसके कारण पंचायत सम्बंधित कार्य पडने पर ग्रामीण सचिव को ढूंढते नजर आते है।