मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय सद्भावना भवन मे कल बुधवार 30 जनवरी को दिव्यांगो का विशेष शिविर आयोजित की जाएगी।जिसको सफल बनाने जनपद स्तर पर करारोपण अधिकारियो एंव सचिवो का अलग-अलग पांच टीम गठित की गयी है।इसके अलावा तीन करारोपण अधिकारियो को पूछ ताछ काउंटर मे दिव्यांगो को जानकारियां उपलब्ध कराने का जिम्मेदारी सौंपा गया है।पहला टीम का प्रभारी सूरजभान सिह राठौर करारोपण अधिकारी को बनाया गया है।उनका सहयोगी सचिव परमेश्वर पटेल,ललित कुमार साहू,गंगा राम जयसवाल एंव शेख शफीक को बनाया गया है।इस टीम को ग्राम मन्द्रागोढी,गोरखापाली,मोहंदीकला,डिक्सी,नौरंगपुर,औरदा,सुलौनी,सोनादुला,कटारी,आडिल,सकर्रा एंव ढिमानी के दिव्यांगो का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है।
दूसरा टीम का प्रभारी रामरतन पटेल करारोपण अधिकारी को बनाया गया है।उनका सहयोगी सचिव डॉक्टर लाल पटेल,डिगम्बर प्रसाद राठौर,उपेन्द्र दास वैष्णव,अशोक कुमार चन्द्रा को बनाया गया है।इस टीम को ग्राम पोता,आमनदुला,मोहतरा, नवागांव,बडे पाडरमुडा,चरौदी,फगुरम,सपिया, कर्रापाली,बोकरेल,झर्रा एंव भांटा के दिव्यांगो के कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपा गया है।तीसरा टीम का प्रभारी शशीभूषण बरेठ करा रोपण अधिकारी को बनाया गया है।उनका सहायोगी सचिव कोष राम दिनकर,सुरेश कुमार पटेल,राजेश गवेल,उत्तरा कुमार सिदार एंव कोष राम दिनकर को बनाया गया है।इस टीम को ग्राम सारसकेला,बोडासागर,कुधरी,बडे मुडपार,परसा,शेरो,कुलबा,बुन्देली,बन्दोरा, करिगांव,लिमगांव,चरौदा एंव अण्डी के दिव्यांगो का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है।चौथा टीम का प्रभारी नुतन प्रसाद नायक करारोपण अधिकारी को बनाया गया है।उनका सहायोगी सचिव फणीन्द्र भुषण सिदार,छत्रपाल सिंह क्षत्रीय,कुमार मल्होत्रा एंव प्रदीप कुमार गवेल को बनाया गया है।इस टीम को ग्राम छपोरा,डोमा,देवगांव,बासीन,घोघरी, बरभांठा,नवापारा,किरारी,जमगहन,किरकार एंव खेमडा के दिव्यांगो का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है।पांचवा टीम का प्रभारी विमलेश कुमार गवेल करारोपण अधिकारी को बनाया गया है।उनका सहायोगी सचिव रमेश साहू,समारु लाल मधुवर्ती,महेन्द्र कुमार चन्द्रा एंव संजीव कुमार कश्यप को बनाया गया है।इस टीम को ग्राम मालखरौदा,नंगझर,चारपारा, मुक्ता,कलमी,भठोरा,पिहरीद,अमेराडीह,भूतहा बडे रबेली,चिखली एंव छोटे सीपत के दिव्यांगो का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है।छठवा टीम का प्रभारी बोध राम पटेल करारोपण अधिकारी को बनाया गया है।उनका सहयोगी सछिव ईस्माइल खान,हिरा लार सारथी,क्रांति कुमार लहरे एंव विमल पाठिक को बनाया गया है।इस टीम को ग्राम पिरदा,अमलीडीह, माहूलदीप,भडोरा,बडे सीपत,कुरदा,नरियरा, मिरौनी,मुडपार,मरघट्टी,रनपोटा एंव भेडीकोना के दिव्यांगो का कार्य करने की जिम्मेदारी दी गयी है।इसके साथ ही पूछताछ काऊंटर रखा जाएगा।जहां दिव्यांगो के व्दारा शिविर सम्बंधित पूछे जाने वाले सवालो का करारोपण अधिकारी डी. एल.बंजारे,लाल कुमार नायक एंव रत्थू लाल डनसेना को जवाब देने का जिम्मेदारी सौंपा गया है।