Breaking News

मालखरौदा:-पटवारी का राह देखते इधर-उधर भटकते रहे लोग,सुबह 11:40 बजे खुला पटवारी का दफ्तर..किस पटवारी से लोग हुए परेशान?जानने के लिए पढिए hkp24news की पूरी खबर

Sunil kumar barman
Editer In Chiefe
9098485974,9406366988

मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय तहसील मुख्यालय के समीप पडने वाला गांव पोता के पटवारी कार्यालय का दरवाजा सोमवार 28 जनवरी को सुबह 11:10 बजे तक नही खुला था।जिसका सूचना दूरभाष के माध्यम से हमारी एचकेपी 24 न्यूज की टीम को दी गयी।तब तत्काल टीम के सदस्य पटवारी के दफ्तर का वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु होने रवाना हो गये।वहां करीब 11:25 बजे पहुंचने पर पटवारी के दफ्तर बन्द पडे मिला था।वही दर्जनो लोग पटवारी के दफ्तर का खुलने की इंतजार मे इधर-उधर भटकते नजर आ रहे थे।जो बहुंत परेशान नजर आ रहे थे।जब एचकेपी 24 न्यूज टीम के सदस्यो ने लोगो से चर्चा किया।तब लोगो ने कहा कि सुबह 9 बजे से ही आ गये है।जितना जल्दी पटवारी से मुलाकात हो जाएगा।तब काम बन जाएगा।ऐसा सोच कर जल्दी आ गये है।लेकिन अब 11 बजकर 30 मिनट होने को है।लेकिन पटवारी का अता पता नही चल पा रहा है।पटवारी के आने का इंतजार करने वाले पटवारी दफ्तर का आस पास भटकने वाले लोग अपने-अपने पीडा बयां कर रहे थे।करीब 11 बजकर 40 मिनट पर पटवारी ने अपना दफ्तर के दरवाजा को खोला।

तब जाकर लोगो ने राहत का सांस लिया।वही इधर-उधर भटकने वाले लोग पटवारी दफ्तर की ओर पहुंचने लगे।पटवारी का लेट लतीफी दफ्तर खोलने से आम-जन बहुंत परेशान नजर आ रहे थे।इस ओर पटवारी को विशेष ध्यान देने का आवश्यकता है।ताकि पटवारी दफ्तर सही समय पर खुले।वही आम जन को कोई परेशानी का सामना ना करने को पडे।

               पटवारी ने क्या कहा?

यह सब बेकार की बात है।जो-जो लोग बोल रहे है,कि सुबह 11:40 बजे पटवारी दफ्तर खोला गया।वह सभी लोग गलत बोल रहे है।मै तो सुबह 9 बजे दफ्तर को खोलता हूं।वही शाम 4 बजे या 5 बजे बन्द करता हूं।इसके साथ ही अपने अपने पोता हल्का अंतर्गत आने वाला गांवो के भ्रमण मे भी रहता हूं।
         हरीश पटेल
        पटवारी पोता

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …