Breaking News

मालखरौदा:-सपिया सरपंच ननकी राम सिदार ने दी इस्तीफा,श्री मति मधुलता सिदार बनी स्थानापन्न सरपंच

मालखरौदा:-सपिया सरपंच ननकी राम सिदार ने दी इस्तीफा,श्री मति मधुलता सिदार बनी स्थानापन्न सरपंच

Sunil Kumar barman
Editer In Chiefe
hkp24news
9098485974,9406366988

मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत सपिया सरपंच ननकी राम सिदार ने स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया है।श्री सिदार जिला पंचायत कार्यालय जांजगीर में त्याग पत्र दिया था।जिसे स्वीकार कर ली गयी है।जिससे सरपंच पद रिक्त हो गया।उस रिक्त सरपंच के पद को भरने के लिए आज स्थानापन्ना सरपंच का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ।जिसमे सभी पंचो ने श्री मति मधुलता सिदार को सरपंच चुन लिया।श्री सिदार सपिया के निर्विरोध सरपंच चुने गए थे।राजकीय सेवा में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुए थे।सरपंच बनने के बाद वे गांव में ही सेवाएं दे रहे थे।वहां स्थानापन्न सरपंच श्री मति मधुलता सिदार ने उपस्थित समस्त पंच एवं ग्रामवासियों से कहा कि सभी के सहयोग से वे गांव का विकास करने का प्रयास करेंगे।गांव को विकासशील बनाने में सभी से सहयोग प्रदान करने का निवेदन किया।

hkp24news तक आप सभी अपनी-अपनी बाते hkp24news@gmail.com/9098485974,9406366988 के माध्यम से पहुंचा सकते है।hkp24 news की खबरों को अपने ह्वाट्सअप पर पाने के लिए हमारा ह्वाट्सअप नंबर 9406366988 को अपने contacts में hkp24 news के नाम से save कर लीजिए।इसी नम्बर पर hkp24news Alert Subscribe लिखकर भेज देंवे।उसके पश्चात् आपका मोबाईल मे हमारा खबरे आने शुरु हो जाएगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …