रायगढ:-न्यूज वेब पोर्टल’एचकेपी 24 न्यूज’का पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने की उद्घाटन
रायगढ(एचकेपी 24 न्यूज)।पूर्व आईएएस ओपी चौधरी अपने बायंग निवास मे शनिवार 19 जनवरी को न्यूज वेब पोर्टल एचकेपी 24 न्यूज का विधिवत् बटन दबाकर उद्घाटन किया।विदित हो,कि न्यूज वेब पोर्टल पिछले करीब एक महिना से खबरे उपलब्ध करा रहा है।लेकिन विधिवत् उद्घाटन नही हो पाया था।जिसका विधिवत् उद्घाटन पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने कर दिया है।पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने ‘एचकेपी 24 न्यूज’ की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा जाहिर करते हुए कहा कि इस न्यूज पोर्टल को खबरों के मामले में अपनी निष्पक्षता और बेवाकी को निर्भीकता के साथ बनाए रख व्यूवरों और पाठकों का विश्वास कायम रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।इस मौके पर वेब न्यूज पोर्टल के सलाहकार एंव निर्देशक हिन्देश कुमार यादव,मुख्य सम्पादक सुनिल कुमार बर्मन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
hkp24news तक अपनी बात
hkp24news@gmail.com/9098485974,9406366988 के माध्यम से पहुंचा सकते है।hkp24 news की खबरों को अपने ह्वाट्सअप पर पाने के लिए हमारा ह्वाट्सअप नंबर 9406366988 को अपने contacts में hkp24 news के नाम से save कर लीजिए।इसी नम्बर पर hkp24news Alert Subscribe लिखकर भेज देंवे।उसके पश्चात् आपका मोबाईल मे हमारा खबरे आने शुरु हो जाएगा।