डभरा:-खुरघट्टी का मांझीडेरा मुहल्ला के नवीन शासकीय प्राथमिक शाला भवन एंव आंगनबाडी केन्द्र भवन समीप लगे ट्रांसफार्मर से हादसा का आशंका
Sunil Kumar Barman
Editer In Chiefe
hkp24news.com
9406366988/9098485974
डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम खुरघट्टी के मांझीडेरा मुहल्ला में संचालित होने वाला नवीन शासकीय प्राथमिक शाला भवन एंव आंगनबाडी केन्द्र भवन समीप ट्रांसफार्मर लगा है।जिससे हादसा का आशंका बना हुआ है।जहां पर ट्रांसफार्मर लगा है।वहां बच्चे मध्यान्ह भोजन के लिए अवकाश होने के दौरान खेलते रहते है।ऐसे मे बच्चे कभी भी करंटयुक्त ट्रांसफार्मर का सम्पर्क मे आ सकता है।यह ट्रांसफार्मर स्कूल के साथ ही मुहल्ला के रास्ते पर लगा है।इसके पास से पशुओं का आना-जाना भी लगे रहता है।जिसके कारण कभी भी बडा हादसा हो सकता है।इसका शिकारत्रकभी भी स्कूल एंव आंगनबाडी की बच्चो के साथ ही मुहल्लावासी हो सकते है।उस ट्रांसफार्मर को स्कूल समीप से दूसरा जगह स्थानांतरित करने बच्चो एंव मुहल्लावासियो ने मांग की है।