Breaking News

डभरा डाकघर मे 10 रुपए के पोस्टल आर्डर का अभाव,कैसे लगाए आरटीआई आवेदन?

डभरा डाकघर मे 10 रुपए के पोस्टल आर्डर का अभाव,कैसे लगाए आरटीआई आवेदन?

  • 10 रुपए के पोस्टल आर्डर नहीं मिलने से लोग परेशान हो रहे है।सबसे ज्यादा परेशानी आरटीआई कार्यकर्ताओं को हो रही है।
Sunil Kumar Barman
Editer In Chiefe
hkp24news.com
9406366988/9098485974

डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय डाकघर में 10 रुपए के पोस्टल आर्डर नहीं मिल रहा है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी आरटीआई कार्यकर्ताओं को हो रहा है।इसी तरह विभिन्न सरकारी विभागों में भारतीय मुद्रा के रूप में इस्तेमाल होने के कारण खासकर युवाओं को नौकरी से सम्बंधित आवेदनों में भी बहुंत परेशानी का सामना करने को पड़ रहा है।विभिन्न कामों के अलावा आरटीआई के लिए 10 रुपए के पोस्टल आर्डर अनिवार्य है।इसके बिना लोग आवेदन नहीं कर सकते हैं।वहीं कई शासकीय विभागों में पोस्टल ऑर्डर नहीं होने पर नकद 10 रुपए जमा भी ले लेते हैं।ऐसे विभागों की सख्या कम है।वहीं कई विभाग ऐसे हैं।जहां पर सिर्फ पोस्टल आर्डर लिए जाते हैं।अब ऐसे में आरटीआई कार्यकर्ता 10 रुपए का पोस्टल आर्डर कहां से लाए।यहां डाकघर में सिर्फ 5 और 10 रुपए के पोस्टल आर्डर नहीं है। इसके अधिक के जैसे 20 और 50 रुपए के पोस्टल आर्डर उपलब्ध हैं।जिससे मजबूरी में लोगों को 20 रुपए या 50 रुपए का पोस्टल आर्डर खरीदने को पड रहा है।लोगो ने शीघ्र ही 10 रुपए का पोस्टल आर्डर उपलब्ध करवाने का मांग किया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …