Breaking News

नव वर्ष आगमन होने का प्रथम दिवस नरियरा हायर सेकण्डरी स्कूल के बच्चो का हिन्देश ने ली मोटिवेशनल क्लॉस,बच्चो की मांगो को पूरा करवाने में विधायक निधी एंव 14 वे वित्त आयोग मद का उपयोग करने जैजैपुर विधायक एंव नरियरा सरपंच को लिखा निवेदन पत्र

नव वर्ष आगमन होने का प्रथम दिवस नरियरा हायर सेकण्डरी स्कूल के बच्चो का हिन्देश ने ली मोटिवेशनल क्लॉस,बच्चो की मांगो को पूरा करवाने में विधायक निधी एंव 14 वे वित्त आयोग मद का उपयोग करने जैजैपुर विधायक एंव नरियरा सरपंच को लिखा निवेदन पत्र

जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।नव वर्ष आगमन का प्रथम दिवस मंगलवार 1 जनवरी को सभी ने अपने-अपने तरिका से मनाया।वही युवा सामाजिक कार्यकर्ता एंव निःशुल्क शिक्षा जागरुकता प्रयास हिन्देश की पाठशाला के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव ने सन् 2019 आगमन होने का प्रथम दिवस को मालखरौदा क्षेत्र के नरियरा में संचालित होने वाला हायर सेकण्डरी स्कूल का बच्चो के साथ गुजारकर मोटिवेशन क्लॉस लिया।बच्चो को ज्ञानवर्धक जानकारियां प्रदान कर श्री यादव ने बच्चो का मनोबल बढाया।वही शाला भ्रमण कर वर्तमान वास्तविक स्थिति से रुबरु हुए।वहां श्री यादव ने बच्चो के साथ बहुंत समय तक चर्चा किया।बच्चे अपने विधालय मे क्या कुछ बदलाव चाहते है।क्या-क्या समस्या का सामना कर रहे है।उनका मांग क्या क्या है।इसको चर्चा कर जानने का श्री यादव ने प्रयास किया।वहां चर्चा करने के दौरान बच्चो ने कहा कि विधालय मे करीब 500 छात्र-छात्रा अध्ययनरत् है।जो शौचालय उपलब्ध है।वह विधार्थियो के दर्ज संख्या को ध्यान मे रखते हुए पर्याप्त नही है।इसलिए 3 नग बालक एंव 3 नग बालिकाओ के लिए शौचालय निर्माण करवाने का आवश्यकता है।बच्चो ने आगे कहा कि विधालय मे पूराना ब्लेक बोर्ड है।जिसमे जो-जो लिखा जाता है।वह स्पष्ट नजर नही आता है।खास कर पिछे मे बैठने वाले विधार्थियो बहुंत परेशानी होती है।इसलिए व्हाईट एण्ड ग्रीन बोर्ड कक्षाओ मे लगवाने का आवश्यकता है।आगे बच्चो ने कहा कि विधालय के पास पर्याप्त भूमि है।लेकिन भूमि का असमतल होने के कारण खेलने कूदने मे समस्या होता है।खेलने कूदने के दौरान विधार्थियो का चोटिल होने की संभावना बने रहता है।इसलिए असमतल भूमि का समतल करवाने बहुंत जरुरी है।ताकि खेलने कूदने के दौरान कोई समस्या ना आए।

बच्चो ने कहा कि विधालय मे खेल सामग्री का अभाव है।यहां अध्ययनरत् 500 विधार्थियो को ध्यान मे रखते हुए खेल सामग्री प्रबंध करवाने का आवश्यकता है।विधालय के पास जो भूमि उपलब्ध है।उसका सौंदर्यीकरण करवाने का आवश्यकता है।ताकि विधालय का वर्तमान तस्वीर मे बदलाव आ सके।इस तरह से बच्चो ने अपनी बात श्री यादव के समक्ष रखा।उन बच्चो के बातो को गंभीरता से सुन कर श्री यादव ने स्कूल के असमतल भूमि का विधायक निधि से समतलीकरण करवाने जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चन्द्रा को निवेदन पत्र लिखा।वही 14 वे वित्त आयोग मद से विधालय का सौंदर्यीकरण करवाने,कक्षाओ मे ग्रीन एण्ड व्हाईट बोर्ड लगवाने,खेल सामग्री प्रबंध करवाने एंव बालक-बालिका शौचालय निर्माण करवाने श्री यादव ने ग्राम पंचायत नरियरा सरपंच मनहरण लाल साहू को निवेदन पत्र लिखा।वहां उपस्थित बच्चो से श्री यादव ने कहा कि आप लोगो का पढाई-लिखाई करने के लिए अच्छा माहौल बनवाने हर संभव प्रयास की जाएगी।

आप लोगो को समस्या से दूर रखने निरंतर प्रयास करेंगे।अन्त मे श्री यादव ने बच्चो से कहा कि हम आप विधार्थियो के साथ हमेशा खडे है।आप विधार्थियो के हित मे हमेशा प्रयास जारी रखेंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …