Breaking News

हिन्देश भैय्या हमारे गांव मौहापाली मे मिडिल स्कूल खुलवा दीजिए ना,5 वी तक पढाई करने पश्चात् पढाई छोड रहे गांव के बालक-बालिका

हिन्देश भैय्या हमारे गांव मौहापाली मे मिडिल स्कूल खुलवा दीजिए ना,5 वी तक पढाई करने पश्चात् पढाई छोड रहे गांव के बालक-बालिका

जांजगीर-चाम्पा(एचकेपी 24 न्यूज)।युवा सामाजिक कार्यकर्ता एंव हिन्देश की पाठशाला निःशुल्क शिक्षा जागरुकता प्रयास के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव सोमवार 31 दिसम्बर को डभरा क्षेत्र के नदी किनारे का पिछडा दूरस्थ गांव मौहापाली में संचालित होने वाला शासकीय प्राथमिक शाला पहुंचकर बच्चो से मुलाकात किया।सभी बच्चो से चर्चा कर समस्याओ से रुबरु हुए।जहां बच्चो ने मुख्य समस्या गांव मे मिडिल स्कूल के अभाव को बताया।वहां कक्षा 5 वी पढने वाली छात्रा नेहा और सीमा ने श्री यादव से कहा कि हिन्देश भैय्या कक्षा 5 वी तक का पढाई-लिखाई गांव मे ही हो जाता है।उसके पश्चात् मिडिल स्कूल का पढाई-लिखाई करने लटेसरा जाने को पडता है।जिससे बहुंत परेशानी का सामना करने को पडता है।अभी तो कच्ची मिट्टी वाला मार्ग से लटेसरा पहुंच जाते है।लेकिन बारिश के मौसम मे कच्ची मिट्टी वाला मार्ग से लटेसरा पहुंचने में बहुंत दिक्कत का सामना करने को पडता है।उस दौरान बहुंत जरुरी काम होने पर ही गांव वाले लटेसरा जाते है।क्योकि मार्ग पूरी तरह कीचड मे सराबोर नजर आता है।इसके कारण गांव के छात्र-छात्रा कक्षा 5 वी तक गांव मे पढाई-लिखाई पूर्ण करने पश्चात् आगे कक्षा 6 वी का पढाई करने लटेसरा जाने के पूर्व बार-बार सोचते है।उसके पश्चात् कुछ बच्चे हिम्मत कर आगे का पढाई जारी रखने लटेसरा जाने को तैयार होते है।तो कुछ बच्चे गांव मे कक्षा 5 वी तक पढाई पूर्ण करने पश्चात् पढाई-लिखाई को छोड देते है।ऐसा स्थिति बने रहेगा।तब गांव के बच्चे कक्षा 5 वी तक ही पढाई कर सकेंगे।

आगे का पढाई नही कर पाएंगे।इस तरह से बच्चो ने गांव मे मिडिल स्कूल नही होने के कारण होने वाले तकलीफ को बयां किया।वहां कक्षा 4 थी का छात्र राहुल,अजय एंव छात्रा कविता,प्रिती ने श्री यादव से कहा कि स्कूल परिसर मे लगे ट्रांसफर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है।उस ट्रांसफार्मर को स्कूल परिसर से बाहर स्थानांतरित करवा दीजिए।ताकि हम बच्चे सुरक्षित रह सके।इस तरह से सभी बच्चो ने एक-एक कर अपनी-अपनी दुखडा बयां किया।सभी बच्चो के समस्या को श्री यादव ने गंभीरत से सुनते हुए कहा कि मौहापाली मे मिडिल स्कूल खुलवाने अधिकारियो से चर्चा की जाएगी।वही मौहापाली को लटेसरा से जोडने वाला कच्ची मार्ग को पक्की बनवाने पत्र लिखेंगे।स्कूल परिसर में लगे दुर्घटना को आमंत्रण देने वाला ट्रांसफार्मर को स्कूल परिसर से बाहर शीघ्र ही स्थानांतरित करवाने अधिकारियो को निवेदन पत्र लिखा जाएगा।आगे श्री यादव ने कहा कि आप बच्चो का प्रत्येक समस्या हमारा समस्या है।इन समस्याओ को दूर करवाने हम योजनाबध्द तरिका से प्रयास कर आप बच्चो को पूरी तरह से समस्यामुक्त रखने का कोशिश करेंगे।ताकि आप सभी बच्चे तनावमुक्त होकर पढाई-लिखाई कर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर समाज का हित मे योगदान दे सके।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …