मालखरौदा महाविधालय में परीक्षा फार्म जमा करने के लिए एक काउंटर होने से हो रही विधार्थियो को परेशानी
मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।महाविधालयो मे सामान्य शुल्क के साथ फार्म जमा लेने का कार्य जारी है।मालखरौदा के महाविधालय मे शनिवार को फार्म जमा करने विधार्थियो का भीड लगा था।जहां महज एक ही काउंटर मे परीक्षा फार्म जमा लेने से विधार्थी बहुंत परेशान हो रहे थे।वहां आॅनलाईन परीक्षा फॉर्म कॉपी के साथ क्या-क्या जमा करना है।इसके लिए कोई सूचना नही चस्पा की गयी थी।जिसके कारण विधार्थी एक दूसरे से पूछते नजर आ रहे थे।वही महज एक ही काउंटर से फार्म जमा लेने के कारण बहुंत भीड जमा हो रहा था।जिससे भगदड मचने का स्थिति निर्मित हो जा रहा था।वही जनभागीदारी शुल्क कितना रुपए लेना है।उसका भी कोई जानकारी नही लिखा गया है।विधार्थियो ने फार्म जमा लेने का एक काउंटर को बढा कर दो काउंटर करने के साथ ही परीक्षा फॉर्म जमा करने सम्बंधित जानकारियां सूचना बोर्ड लगाकर चस्पा करने का मांग किया है।ताकि विधार्थियो को परीक्षा फार्म जमा करने के दौरान किसी भी तरह से कोई असुविधा का सामना करने को ना पडे।