हाई स्कूल बेलादुला मुख्य दरवाजा विहिन होने से लाखो का अहाता बना शो पीस
जैजैपुर(सुनिल वर्मन)।बेलादुला हाई स्कूल का सुरक्षा के लिए तीन अलग-अलग हिस्सा मे करीब 30 लाख रुपए का अहाता निर्माण की गयी थी।लेकिन मुख्य दरवाजा का अभाव होने के कारण अहाता महज शो पीस बन कर रह गया है।क्योकि मुख्य दरवाजा का अभाव के कारण कोई भी स्कूल तरफ आसानी से प्रवेश कर सकता है।जिससे विधालय पूरी तरह से असुरक्षित है।स्कूल को सुरक्षित करने के लिए मुख्य दरवाजा लगाए जाने बेहद जरुरी है।
HKP24News Online News Portal