मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।पिछले लम्बा समय से ग्राम पंचायत जमगहन का रोजगार सहायक पद रिक्त है।मनरेगा सहित रोजगार सहायक सम्बंधित समस्त कार्यो का प्रभावित होने से आम जनता परेशान हो रहे है।जनहित का दृष्टिकोण से रिक्त रोजगार सहायक का पद को लेकर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने तक का समय के लिए तत्कालिक रुप से किसी शासकीय सेवक या अन्य ग्राम पंचायत का रोजगार सहायक को अस्थायी रुप से ग्राम पंचायत जमगहन के रोजगार सहायक का प्रभार सौंप कर मनरेगा सहित रोजगार सहायक सम्बंधित समस्त कार्यो को संचालन करने आदेशित करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव ने जनशिकायत विभाग छ.ग.शासन,कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal

