डभरा-सक्ती:-ग्राम गोविन्दपुर एवं ग्राम अमलडीहा का मध्य अमलडीहा धान उपार्जन केन्द्र के सामने का पहाड़ के शासकीय भूमि का खुदाई कर जहरीला राखड़ डंप करने के कार्य में लगे भारी वाहनो हाईवा का बडी संख्या में रात्रि के समय आवागमन होने से ग्राम पेण्डरुवा-ग्राम राधापुर के मध्य का सड़क के पूरी तरह से उखड़ कर खराब होने के मामला का जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव ने कलेक्टर को लिखा पत्र…
November 2, 202541 Views
डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम गोविन्दपुर एवं ग्राम अमलडीहा का मध्य अमलडीहा धान उपार्जन केन्द्र के सामने का पहाड़ के शासकीय भूमि का खुदाई कर जहरीला राखड़ डंप करने के कार्य में लगे भारी वाहनो हाईवा का बडी संख्या में रात्रि के समय आवागमन होने से ग्राम पेण्डरुवा-ग्राम राधापुर के मध्य का सड़क के पूरी तरह से उखड़ कर खराब होने के मामला का जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखा हैं।