डभरा-सक्ती :- जिला के अंतिम क्षोर मे महानदी तट पर स्थित ग्राम साराडीह(साराडीह बैराज) में संचालित होने वाला शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे अध्ययनरत् छात्र-छात्राओ का हित के दृष्टिकोण से अहाता नव निर्माण कार्य करवाने,शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पतेरापाली से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक का करीब 01.00 किमी का सीसी रोड निर्माण कार्य करवाने एवं असमतल शाला परिसर का समतलीकरण करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव ने कलेक्टर को लिखा पत्र…
October 30, 202547 Views
डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।जिला के अंतिम क्षोर मे महानदी तट पर स्थित ग्राम साराडीह(साराडीह बैराज) में संचालित होने वाला शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे अध्ययनरत् छात्र-छात्राओ का हित के दृष्टिकोण से अहाता नव निर्माण कार्य करवाने,शासकीय नवीन प्राथमिक शाला पतेरापाली से शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक का करीब 01.00 किमी का सीसी रोड निर्माण कार्य करवाने एवं असमतल शाला परिसर का समतलीकरण करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।